उम्मीद से अच्छा काम… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने क्यों की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ?

उम्मीद से अच्छा काम... AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने क्यों की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ?

सौरभ भारद्वाज और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

देश में लगभग आए दिन रेलवे और उसकी सुविधाओं को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जाते हैं. इसके साथ ही इन अव्यवस्थाओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर सवाल खड़े किए जाते हैं. विपक्ष की तरफ से कई बार देखने को मिला है कि रेल मंत्री को रील मंत्री कहकर संबोधित किया गया है. हालांकि पहली बार है कि आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रेलवे और रेल मंत्री दोनों की तारीफ की है.

आम तौर पर केंद्र सरकार की आलोचना करने वाली आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पहली बार केंद्र सरकार और रेलवे की तारीफ करते नजर आए हैं. सौरभ भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक वीडियो डालकर खुद रेलवे सेवा में आए सुधार को स्वीकार किया है. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ की है.

सौरभ भारद्वाज ने रेल मंत्री की तारीफ में क्या कहा?

पूर्व मंत्री सौरभ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सौरभ भारद्वाज ने वीडियो बनाकर कहा कि वैसे तो रेल विभाग ने रेल दुर्घटनाओं ने रिकॉर्ड बनाया है. मगर आज कुछ अच्छा दिखा तो सोचा इस बात पर विभाग की तारीफ भी की जाए. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, टॉयलेट और वेटिंग रूम का इस्तेमाल करने के बाद सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ में ये बातें कही है.

उन्होंने कहा कि यहां आज वॉशरूम इस्तेमाल करके अच्छा लगा, जिस तरह की उम्मीद थी उसके उलट यहां सफाई मिली है. इसके साथ ही वहां एक कर्मचारी भी मौजूद था, जो समय- समय पर वहां सफाई कर रहा था. ऐसा देखकर अच्छा लगा है.

हादसों को लेकर कई बार उठे रेल मंत्री पर सवाल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेकर कई बार कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं. अक्सर ट्रेन हादसों के बाद विपक्ष की तरफ से उन पर जमकर हमला बोला गया है. चाहे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ हो या फिर बालासोर हादसा हर बार रेल मंत्री विपक्ष के निशाने पर रहे हैं. कई बार सदन में विपक्ष और रेल मंत्री के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *