
राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी
अमेरिका में राहुल गांधी के दिए गए बयान पर बीजेपी के तमाम नेता उन पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने राहुल के बयान को सही बताया है. उन्होंने कहा कि जो देश में हो रहा है राहुल गांधी उस सच्चाई को बता रहे हैं. आखिर इसमें गलत क्या है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जो कह रहे हैं वह हमारे देश में एक के बाद हो रही घटनाओं के बारे में है. अगर सोनम वांगचुक का उदाहरण लें तो कोई कह कैसे कह सकता है कि एक लोकतांत्रिक देश में ऐसा होना चाहिए. क्या ये लोकतंत्र है. पूरी दुनिया देख रही है कि गाजा और फिलिस्तीन में क्या हो रहा है. आम लोगों पर हो रहे इस अत्याचार के लिए हमे इजरायल के हमलों का विरोध करना चाहिए, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.
कांग्रेस कर रही संविधान की रक्षा
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने संविधान की रक्षा की लड़ाई शुरू की थी. यह लड़ाई आज भी जारी है. अधीर ने कहा कि राहुल की यह लड़ाई देश को चीन और रूस जैसा बनने से रोकने के लिए है. जिस तरह वहां तानाशाही है ऐसा ही राज सरकार यहां चाहती है. राहुल उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं तो इसमें गलत क्या हैं. आखिर जो देश में हो रहा है कि उन्हीं घटनाओं का जिक्र राहुल ने अमरीका में किया है.
राहुल गांधी एक निडर नेता
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी सच बोलने वाले व्यक्ति हैं. उन्हें इस बात का कोई डर नहीं है. वह कहते हैं कि सफेद-सफेद होता और काला-काला होता है. कोई भी इन रंगों को नहीं बदल सकता है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी में ताकत है. वह एक निडर नेता हैं. अधीर ने कहा कि वह राहुल गांधी का समर्थन करते हैं.
क्या बोले थे राहुल गांधी?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं. उन्होंने कोलंबिया की EIA यूनिवर्सिटी में ‘द फ्यूचर इज टुडे’ कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा की विचारधारा के मूल में कायरता है. इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के 2023 में चीन को लेकर दिए बयान का हवाला दिया. वे कमजोर लोगों को मारते हैं और ताकतवर लोगों से दूर भागते हैं. यही भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वभाव है.