Amit Shah Haryana Visit: गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा, रोहतक और कुरुक्षेत्र को देंगे ये सौगात

Amit Shah Haryana Visit: गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा, रोहतक और कुरुक्षेत्र को देंगे ये सौगात

गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. रोहतक और कुरुक्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रमों में वो हिस्सा लेंगे. सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत अमित शाह रोहतक के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में नवनिर्मित साबर डेरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. 325 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्लांट से करीब 1 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है.

अमित शाह रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में ‘खादी कारीगर महोत्सव’ के दौरान 2 हजार 200 कारीगरों को टूल किट भी देंगे. एमएसएमई मंत्रालय के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का विषय स्वदेशी से स्वावलंबन है. शाह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 301 करोड़ रुपये के आरंभिक अंशदान के साथ आधुनिक मशीनरी और टूल किट भी वितरित करेंगे.

रोहतक में जनसभा

इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह रोहतक में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कुरुक्षेत्र की अपनी यात्रा के दौरान नए आपराधिक कानूनों पर 5 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे. इस प्रदर्शनी का मकसद वकीलों, छात्रों, अभिभावकों और आम लोगों को आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधारों को समझने में मदद करना है. गृह मंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि रोहतक और कुरुक्षेत्र दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

गृह मंत्री के दौरे से संबंधित बयान के मुताबिक, नए कानूनों की वजह से हुए बदलावों और उपलब्धियों को प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा. कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रदर्शनी में नए कानूनी ढांचे के प्रत्यक्ष फायदों के बारे में बताया जाएगा, जिसमें त्वरित सुनवाई, आधुनिक तकनीक का उपयोग और मामलों का समाधान शामिल है. इस पहल का मकसद लोगों का विश्वास मजबूत करना और देश की न्याय व्यवस्था को एक नई दिशा देना है.

कुरुक्षेत्र को क्या मिलेगा?

अमित शाह अपनी दौरे पर कुरुक्षेत्र में करीब 825 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इससे हरियाणा के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और जन कल्याण के नए रास्ते खुलेंग. इन परियोजनाओं से हरियाणा के विकास में तेजी आने, रोजगार के अवसर पैदा होने और युवाओं के सशक्तीकरण की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *