Raja Bhaiya: पत्नी के आरोपों के बीच कुंडा विधायक राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन, तस्वीरें वायरल

Raja Bhaiya: पत्नी के आरोपों के बीच कुंडा विधायक राजा भैया ने किया शस्त्र पूजन, तस्वीरें वायरल

रघुराज प्रताप सिंह ने किया शस्त्र पूजन.

उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने विजयदशमी के मौके पर कुंडा में शस्त्र पूजन किया. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें ऐसे समय सामने आई हैं जब रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी उन पर विध्वंसक हथियार रखने के आरोप लगा चुकी हैं.

रघुराज प्रताप सिंह और उनकी पत्नी भानवी का विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में भानवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, यह शायद पहली बार होगा कि बेहद खतरनाक किस्म के अवैध हथियार का पूरा जखीरा किसी व्यक्ति के पास होने की जानकारी सबूत सहित देने के बावजूद संबंधित व्यक्तियों को सबूत मिटाने, तथ्यों से छेड़छाड़ करने और शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ही जोखिम में डालने का पूरा अवसर दिया जा रहा है.

भानवी ने और क्या-क्या कहा?

इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा था, यह इसलिए लिख रही हूं क्योंकि जब से मेरी शिकायत पीएमओ और गृह मंत्रालय से प्रक्रिया के तहत और संदर्भ सहित जांच के लिए प्रमुख सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई तब से सिलसिलेवार तरीके से मुख्य अपराध से ध्यान बंटाने, तरह – तरह के हथकंडे अपनाकर सहानुभूति अर्जित करने और मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाने का सिलसिला शुरू हो गया है.

शिवराज प्रताप सिंह का पलटवार

उन्होंने अपने पोस्ट में कई अन्य बातों का जिक्र किया था. इस पोस्ट के बाद उनके बेटे ने अपने पिता के पक्ष में पोस्ट किया था. उनके बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपनी मां को लेकर कहा, इनका एजेंडा कुछ और है और वो बाद में लोगों को पता चल ही जाएगा. इस तरह की बेकार पोस्ट करने से एक भी केस में किसी प्रकार की मदद नहीं मिलेगी. पोस्ट करके हमारी मम्मा सिर्फ दाऊ को बदनाम करना चाह रही हैं.

ये भी पढ़ें- बदले की भावना में पिता राजा भैया और मां भानवी के विवाद में बेटों की एंट्री, किए कई बड़े खुलासे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *