
Ranbir Vs Ranveer: किसके पास है ज्यादा दौलत?
बॉलीवुड की चमक-दमक से भरी दुनिया में नाम, शोहरत और दौलत, ये तीनों चीजें किसी सितारे के कद का पैमाना बनती हैं. ऐसे में जब दो दिग्गज कलाकारों की तुलना होती है, तो फैन्स की दिलचस्पी और बढ़ जाती है. रणबीर कपूर और रणवीर सिंह, दोनों ही टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं. दोनों के पास बड़ी फिल्मों की लाइन लगी रहती है, लेकिन हाल के घटनाक्रमों ने इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म बैजूबावरा से रणवीर सिंह को बाहर कर रणबीर कपूर को साइन कर लिया गया है. इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है, आखिर कौन है ज्यादा अमीर? किसकी कमाई है भारी?
रणबीर कपूर के पास कितनी दौलत?
पहले बात रणबीर कपूर की. रॉकस्टार, बॉलीवुड के प्रतिष्ठित कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 2007 में संजय लीला भंसाली की ही फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज वो इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद और महंगे अभिनेताओं में गिने जाते हैं. रणबीर एक फिल्म के लिए 50 से 70 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 345 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा वे कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा भी हैं, जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई होती है.
रणबीर के पास शानदार कारों का कलेक्शन है, जिसमें Audi R8 V10 (2.47 करोड़), Mercedes-Benz G63 AMG (2.04 करोड़), Range Rover Sport और Audi A8 शामिल हैं. एक्टर के पास Richard Mille RM 010 घड़ी है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. यह घड़ी उन्हें अमिताभ बच्चन ने गिफ्ट में दी थी. इसके अलावा उनके पास Hublot Mexican (8.16 लाख) और TAG Heuer Grand Prix (3.25 लाख) जैसी प्रीमियम घड़ियां भी हैं.
रणवीर सिंह की नेटवर्थ भी शानदार
रणवीर सिंह ने 2010 में बैंड बाजा बारात से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. शुरूआत से ही उनकी एनर्जी और एक्टिंग स्टाइल ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनकी कई फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं. रणवीर एक फिल्म के लिए 30 से 40 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 300 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. वे भी कई बड़े ब्रांड्स का हिस्सा रहे हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए प्रभावशाली कमाई करते हैं.
रणवीर के पास Toyota Land Cruiser, Mercedes Maybach GLS 600, Jaguar XLJ, Mercedes E-Class, Lamborghini और Aston Martin Rapid S जैसी लग्जरी कारें हैं. रणवीर ने 2022 में शाहरुख खान के घर के पास 119 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा था. इसके अलावा अलीबाग में 22 करोड़ का हॉलिडे होम, प्रभादेवी में 16 करोड़ का अपार्टमेंट, खार में पुराना घर और गोवा में एक आलीशान बंगला भी उनके नाम है.
Ranbir Vs Ranveer: किसके पास है ज्यादा दौलत?
अगर बात करें फिल्मों की फीस, कमाई और लाइफस्टाइल की, तो रणबीर कपूर इस मुकाबले में रणवीर सिंह से थोड़ा आगे नजर आते हैं. रणबीर को फिल्मों के लिए ज्यादा फीस मिलती है, उनकी ब्रांड वैल्यू भी मजबूत है और नेट वर्थ भी रणवीर से ज्यादा बताई जा रही है.
हालांकि रणवीर सिंह के पास शानदार प्रॉपर्टीज़ हैं और उनकी लाइफस्टाइल भी काफी लग्जरी है, लेकिन बीते कुछ समय में उनकी फिल्में वैसा कमाल नहीं दिखा पाईं. बड़ी फिल्मों से दूरी ने उनके करियर ग्राफ को थोड़ा धीमा कर दिया है. ऐसे में फिलहाल स्टारडम और कमाई के लिहाज से रणबीर कपूर ही आगे नजर आते हैं.