त्यौहार पर मौत का कहरः तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 13 की मौत-25 लोग डूबे-मचा हाहाकार


खंडवा। तालाब में गिरे लोगों को बचाने के लिए युवकों ने छलांग लगा दी। उन्होंने 9 लोगों को बाहर निकाला। अस्पताल में शवों की लाइन लग गई। मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में 8 बच्चियों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की हालत गंभीर है। करीब 35 से 40 लोगों के डूबने की जानकारी मिली है।

पुलिस के मुताबिक घटना खंडवा में पंधाना के पास अर्दला गांव की गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है। यहां देवी विसर्जन के लिए कच्चे पुल पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग पानी में जा गिरे। उनको बचाने के लिए 10-15 लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी। शाम करीब 5 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने जेसीबी से रेस्क्यू शुरू किया। रात 8 बजे तक 13 शव निकाले जा चुके थे। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप जगधन्ने ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली जहां गिरी, वहां करीब 50 फीट पानी रहा है। 9 लोगों को तो हमने ही बाहर निकाला। इनको पंधाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने 3 को जीवित बताया। उनको लेकर खंडवा जिला अस्पताल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *