Salman Khan: ‘बैटल ऑफ गलवान’ के बाद इस डायरेक्टर के साथ काम करेंगे सलमान खान? मिल गया बड़ा हिंट

Salman Khan: 'बैटल ऑफ गलवान' के बाद इस डायरेक्टर के साथ काम करेंगे सलमान खान? मिल गया बड़ा हिंट

महेश नारायण-सलमान खान

Salman Khan Mahesh Narayanan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में और टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर मशहूर फिल्ममेकर महेश नारायणन के साथ फिल्म कर सकते हैं. पहले खबरें आई थीं कि सलमान, महेश के साथ फिल्म करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अब सलमान ने सोशल मीडिया पर ऐसा हिंट दिया है, जिससे इन खबरों को और तूल मिल रहा है.

सलमान खान ने हाल ही में महेश नारायणन की अपकमिंग फिल्म ‘पैट्रियट’ के टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें अहम रोल में साउथ सिनेमा के दो बड़े स्टार्स मोहनलाल और ममूटी नजर आने वाले हैं. वहीं इसका डायरेक्शन महेश ही करेंगे.

सलमान बोले- बहुत एक्साइटेड हूं

सलमान ने पैट्रियट का न सिर्फ टीजर शेयर किया है, बल्कि उन्होंने महेश नारायणन, ममूटी और मोहनलाल को भी टैग किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीजर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय सिनेमा के बिग एम को एक साथ पेश करते हुए पैट्रियट का टाइटल टीजर शेयर करके बहुत एक्साइटेड हूं.”

Patriot

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

सलमान की इस पोस्ट पर फैंस के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ”लेटेस्ट: मेगास्टार सलमान खान ‘पैट्रियट’ का प्रमोशन कर रहे हैं…ऐसा लग रहा है कि बैटल ऑफ गलवान के बाद भाई के साथ महेश नारायणन की अगली फिल्म तय हो गई है.” एक ने लिखा, ”महेश नारायणन की पैट्रियट फिल्म के लिए मेगास्टार सलमान खान की इंस्टाग्राम स्टोरी, जिसमें ममूटी, मोहनलाल और नयनतारा लीड रोल में हैं. सलमान, महेश नारायण लोडिंग?” एक अन्य ने लिखा, ”लगता है भाई महेश नारायणन की अगली फिल्म कर रहे हैं. अरे वाह.”

Patriot1

रिपोर्ट्स की माने तो सलमान और महेश के बीच एक फिल्म को लेकर लंबे वक्त से बातचीत चल रही है. हालांकि अभी कोई भी फाइनल नतीजे पर नहीं पहुंचा है. सलमान ने फिल्म की पूरी कहानी अभी नहीं सुनी है. पूरी कहानी सुनने के बाद ही वो कोई फैसला लेंगे. अगर सब कुछ सही रहा तो सलमान और महेश बैटल ऑफ गलवान के बाद अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *