हर महीने केवल 1000 रुपए से बनेगा लाखों का फंड, जानिए कौन सी स्कीम देगी सबसे ज्यादा फायदा

अकसर लोगों को लगता है कि निवेश करने के लिए बड़ी रकम चाहिए होती है, लेकिन सच्चाई ये है कि अगर आप रोज की छोटी-छोटी बचत को सही जगह निवेश करें, तो वक्त के साथ एक बड़ा फंड तैयार हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप हर महीने सिर्फ ₹1000 बचाकर चार अलग-अलग योजनाओं PPF, SIP, SSY और पोस्ट ऑफिस RD में निवेश करते हैं, तो कितना पैसा बन सकता है और कौन सी योजना आपके लिए सबसे बेहतर हो सकती है.

PPF सुरक्षित और टैक्स फ्री निवेश

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF एक सरकारी योजना है, जो ना सिर्फ सुरक्षित है बल्कि टैक्स छूट भी देती है. इसमें मौजूदा समय में 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर आप हर महीने ₹1000 PPF में 15 साल तक निवेश करते हैं, तो कुल निवेश ₹1.80 लाख होगा. इस पर आपको करीब ₹1.45 लाख का ब्याज मिलेगा. यानी मैच्योरिटी पर आपको ₹3,25,457 मिलेंगे. इसमें 5 साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा भी मिलती है, जिससे जरूरत पर पैसा निकाला जा सकता है.

SIP म्यूचुअल फंड में स्मार्ट निवेश

अगर आप थोड़ी रिस्क लेने को तैयार हैं और ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो SIP यानी सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान एक अच्छा विकल्प है. SIP के जरिए आप इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं, जहां 12% तक सालाना रिटर्न मिल सकता है. हर महीने ₹1000 की SIP करने पर 15 साल में कुल ₹1.80 लाख का निवेश होगा, लेकिन आपको ब्याज के रूप में लगभग ₹2.95 लाख मिल सकते हैं. यानी मैच्योरिटी पर कुल फंड ₹4,75,931 तक पहुंच सकता है. SIP की खास बात यह है कि इसमें आप कभी भी पैसा निकाल सकते हैं और अपनी मासिक निवेश राशि को समय के साथ बढ़ा भी सकते हैं.

SSY बेटियों के लिए बेस्ट योजना

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सरकार की बेटियों के लिए शुरू की गई योजना है. इसमें फिलहाल करीब 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है. यह योजना सिर्फ बेटियों के नाम पर ही खोली जाती है. अगर आप इसमें हर महीने ₹1000 निवेश करते हैं, तो 15 साल में ₹1.80 लाख का निवेश होगा और ब्याज के रूप में ₹3.74 लाख मिलेंगे. यानी मैच्योरिटी (21 साल पर) पर कुल ₹5,54,206 का फंड तैयार होगा. इस योजना में टैक्स छूट भी मिलती है, जिससे यह माता-पिता के लिए एक शानदार विकल्प बन जाती है.

पोस्ट ऑफिस RD छोटा लेकिन सुरक्षित निवेश

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक सिंपल और सुरक्षित निवेश विकल्प है, जिसमें फिलहाल 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है. RD की अवधि 5 साल होती है. हर महीने ₹1000 निवेश करने पर 5 साल में ₹60,000 का निवेश होगा और ब्याज के रूप में ₹11,369 मिलेंगे. यानी 5 साल में कुल ₹71,369 मिलेंगे. अगर आप इसे और 5 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो 10 साल में ₹1.20 लाख निवेश करके ₹1,70,857 का फंड तैयार हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *