
बिना बैंक अकाउंट के मिलेगा क्रेडिट कार्ड
Get a Credit Card Without Bank Account: क्रेडिट कार्ड आजकल हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. चाहे मोबाइल से बिल भरना हो या ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो, क्रेडिट कार्ड से सब कुछ आसान हो जाता है. अब तक यही माना जाता था कि क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास बैंक में सेविंग खाता होना जरूरी है. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब कुछ बड़े बैंक ऐसी सुविधा दे रहे हैं जिसमें बिना बैंक खाता खोले भी क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं ये सुविधा?
देश के कुछ नामी बैंक, जैसे आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank), IDFC बैंक अब ऐसे प्रोग्राम चला रहे हैं, जिनमें ग्राहक बिना खाता खोले भी क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. इन बैंकों ने ऐसी स्कीमें शुरू की हैं जहां आपको सिर्फ कुछ जरूरी दस्तावेज देने होते हैं और आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. ज़रूरी नहीं कि आपका उसी बैंक में अकाउंट हो. कुछ मामलों में ये कार्ड आपको प्री-अप्रूव्ड ऑफर के ज़रिए मिलते हैं यानी बैंक पहले ही आपकी प्रोफाइल देखकर तय कर चुका होता है कि आपको कार्ड देना है.
कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?
अगर आप भी बिना खाता खोले क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है. सबसे पहले उस बैंक की वेबसाइट पर जाएं, जिसके कार्ड के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं. वहां आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का विकल्प दिखेगा. अब वहां एक खाली बॉक्स होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. उसके बाद आपको एक ओटीपी (OTP) यानी कोड मिलेगा जो आपके मोबाइल पर आएगा.
वो कोड आप वेबसाइट पर डालें. इसके बाद आपके सामने कुछ ऑफर दिखेंगे , जिन्हें प्री-अप्रूव्ड ऑफर कहा जाता है. मतलब बैंक पहले ही आपकी जानकारी के आधार पर कार्ड ऑफर कर रहा है. अगर कोई ऑफर आपके हिसाब से सही लगे तो उसे चुन लें. नहीं तो आगे बढ़ सकते हैं. अब अगला स्टेप है, आपकी जानकारी भरना. जैसे नाम, पता, पहचान पत्र वगैरह. ये सब भरने के बाद फॉर्म जमा कर दें.
इसके बाद कुछ समय में बैंक का कोई कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा और कार्ड जारी करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा. सारे कागज पूरे होने के बाद, कुछ ही दिनों में आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. और सबसे अच्छी बात, इसके लिए आपके पास बैंक खाता होना जरूरी नहीं है.
इन बातों का रखें ध्यान
हालांकि ये प्रक्रिया आसान है, फिर भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जब भी आप इस तरह का कार्ड लें, तो यह जरूर देखें कि उसमें क्या-क्या शर्तें हैं. जैसे कार्ड की क्रेडिट लिमिट कितनी है, यानी आप एक महीने में कितना खर्च कर सकते हैं. साथ ही ये भी जान लें कि अगर समय पर भुगतान नहीं किया तो ब्याज कितना लगेगा. एक और जरूरी बात, कार्ड लेने के बाद हर महीने जितना खर्च करें, उतना समय पर चुका दें. वरना आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, जिससे आगे लोन लेने या दूसरा कार्ड लेने में दिक्कत हो सकती है.