बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान ने जब से यूट्यूब पर अपना शो शुरू किया है और व्लॉगिंग शुरू की है तब से वो हर दिन सुर्खियों में रहती हैं. फराह के वीडियो और व्लॉग्स को फैंस काफी पसंद करते हैं. फराह अपनी फिल्मों की तरह ही अपने व्लॉग्स में भी अपने ह्यूमर का तड़का लगा देती हैं, जिससे सिम्पल से व्लॉग और भी मजेदार हो जाते हैं. फराह के साथ उनके कुक दिलीप की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
अपने रीसेंट व्लॉग में फराह ने फैंस को अपना पुराना घर दिखाया. इस घर में फराह का पूरा परिवार रहता था. फराह ने अपने बचपन के मुश्किल दिनों को याद किया और बताया कि इस छोटे से घर में 4 से 5 लोग रहते थे. फराह ने व्लॉग में बताया कि यहां पर वो और उनके भाई साजिद खान, मां मेनका ईरानी और पिता कामरान खान के साथ रहते थे. उन्होंने बताया कि उनकी मां को पिता की फिल्में फ्लॉप होने के बाद इस घर को बेचना पड़ा था.
पुराने घर का टूर
अपने व्लॉग में फराह ने फैंस को उनके अभी के घर और पुराने घर के फर्क के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आपने मेरा नया घर तो देखा होगा, कई बार व्लॉग में आता है, सब बोलते हैं तीन फ्लोर हैं, बड़ा घर है, स्विमिंग पूल है. लेकिन ये मेरा पुराना घर है. नेहरू नगर सोसाइटी. हम आपको दिखाते हैं कि कितने छोटे से घर में हम सब रहते थे. अब हमें पता नहीं है कि हमारे घर में कौन रहता है क्योंकि तब पैसे नहीं थे तो मम्मी ने घर को बेच दिया था.
एक साथ सोता था पूरा परिवार
अपने पुराने घर को व्लॉग में फैंस को दिखाते हुए फराह ने अपने बचपन की यादों को भी शेयर किया. उन्होंने बताया-‘ये था हमारा हॉल, यहां सोफा भी नहीं ता और यहां गद्दे बिछाकर जमीन पर सोते थे हम लोग. कितना छोटा किचन था, लेकिन यहां खिड़की से पड़ोसियों से बात हो जाती थी. उस जमाने में फोन्स नहीं हुआ करते थे. फराह के कुक दिलीप भी घर में फराह के साथ थे. दोनों फराह के पुराने बेडरूम की तरफ गए तो फराह ने बताया कि इस एक कमरे में 4-5 लोग सोते थे.