रोड पर निकला मगरमच्छ, पकड़ने के लिए जुटी भीड़, VIDEO देख सिहर उठेंगे! – Khabar Monkey

रोड पर निकला मगरमच्छ, पकड़ने के लिए जुटी भीड़, VIDEO देख सिहर उठेंगे!

सड़क पर जमा भीड़ ने मगरमच्छ को पकड़ाImage Credit source: X/@InsaneRealitys

मगरमच्छ आमतौर पर जंगली इलाकों में या चिड़ियाघरों में ही देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार ये इंसानी इलाकों में भी घुस जाते हैं, जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय मगरमच्छ इंसानी इलाके में घूमता हुआ नजर आता है. लोग अपने-अपने रास्ते जा रहे थे कि तभी अचानक मगरमच्छ को देखकर रूक गए. फिर थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ लोग तो मगरमच्छ को पकड़ने की फिराक में लग गए. ये नजारा बहुत ही खतरनाक है, जिसे देखकर आप सिहर उठेंगे.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ कैसे चलता हुआ रोड पर पहुंच जाता है. उसे देखकर लोग घबरा जाते हैं. कुछ लोग तो डर के कारण दूर खड़े होकर मोबाइल से ये नजारा रिकॉर्ड करने लगते हैं, तो कुछ बहादुर लोग उसे पकड़ने की कोशिश में जुट जाते हैं. एक शख्स ने तो उसके मुंह में रस्सी ही डाल दिया, जिसके बाद मगरमच्छ भी थोड़ा भड़क गया और लोगों को डराने की कोशिश करने लगा. हालांकि भीड़ में कुछ लोग ऐसे थे, जो डरे नहीं और उसे काबू करने में लगे रहे. उनकी हिम्मत सच में काबिलेतारीफ है. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने मगरमच्छ के मुंह पर कपड़ा डालकर उसे पकड़ ही लिया और टेप चिपका दिया, ताकि वो किसी को नुकसान न पहुंचा सके.

भीड़ ने मगरमच्छ पर पाया काबू

मगरमच्छ के इस हैरान कर देने वाले रेस्क्यू वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @InsaneRealitys नाम की आईडी से शेयर किया गया है. एक मिनट 24 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 60 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने लिखा है, ‘ये तो फिल्मों वाला सीन लग रहा है’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘सोचो, अगर किसी इंसान पर झपट पड़ता तो क्या होता?’. वहीं कई यूजर्स ने बहादुरी दिखाने वाले उन लोगों की तारीफ भी की है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना मगरमच्छ को पकड़ने की हिम्मत दिखाई.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *