
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
Aishwarya Abhishek News: फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने यूट्यूब और इसकी पैरेंट कंपनी गूगल के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. दोनों ने अपनी अलग-अलग याचिकाओं में मांग रखी है कि कंपनी उन्हें 4 करोड़ का हर्जाना दे. याचिका में ये भी मांग की गई है कि ऐसा कोई भी कंटेंट, जिसे यूट्यूब होस्ट करता है और मोनेटाइज करता है, जिसमें उन्हें गलत तरह से पेश किया जाता है, उनकी आवाज़ का गलत इस्तेमाल किया जाता है या एआई डीपफेक वीडियोज़ बनाए जाते हैं, उस पर रोक लगाई जाए.
याचिका में कोर्ट से ये भी अपील की गई है कि वो गूगल को ये आदेश दे कि वो चालाकी से बनाए गए कंटेंट का इस्तेमाल आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस को ट्रेनिंग देने के लिए न करे और इसके लिए उपाय करे. 6 सितंबर को दायर याचिका में कहा गया है, “एआई मॉडलों को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल की जा रही ऐसे कंटेंट में उल्लंघनकारी उपयोग के मामलों को कई गुना बढ़ाने की क्षमता है. पहले इसे यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा और लोगों इसे देखेंगे और फिर एआई ट्रेनिंग के लिए भी इसका गलत इस्तेमाल किया जाएगा.”
सिर्फ डीपफेक वीडियो ही नहीं, इनके खिलाफ भी है याचिका
दावा किया गया है कि ऐसे 1500 पेज चल रहे हैं. याचिका सिर्फ डीपफेक वीडियोज़ के खिलाफ ही नहीं है, बल्कि ये अनधिकृत मर्चेंडाइज़ बेचने वाले कम मशहूर विक्रेताओं, पोस्टर्स, मग्स, स्टीकर्स यहां तक कि फेक ऑटोग्राफ फोटो बनाने वालों के भी खिलाफ दायर की गई है. याचिका में यूट्यूब वीडियो के कई लिंक और स्क्रीनशॉट शामिल किए गए हैं, जिनमें कथित तौर पर यौन रूप से स्पष्ट या काल्पनिक एआई जेनरेटेड कंटेंट भी है.
एआई के गलत इस्तेमाल से बनाए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि अभिषेक बच्चन अचानक एक एक्ट्रेस को किस करते नज़र आते हैं. एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि ऐश्वर्या राय अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ खाना खा रही हैं और अभिषेक पीछे खड़े हैं जो गुस्से में नज़र आ रहे हैं. एआई बॉलीवुड इश्क नाम के एक यू्ट्यूब चैनल का जिक्र याचिका में किया गया है. दावा है कि इस चैनल पर ऐसे 259 से ज्यादा वीडियोज़ हैं, जिनपर 16.5 मिलियन व्यूज़ आ चुके हैं. एक वीडियो जिसमें ऐश्वर्या और सलमान को पूल में साथ दिखाया गया है, उस पर ही 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. हालांकि चैनल ने खुद के बारे में लिखा है कि वो सिर्फ मनोरंजन और स्टोरी टेलिंग के लिए ये सब करता है.
कोर्ट ने क्या कहा?
दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले महीने इस मामले पर सुनवाई करते हुए गूगल के लीगल काउंसिल को जवाब दाखिल करने को कहा है. इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को होगी. कोर्ट ने ऐसे 518 लिंक्स और पोस्ट को हटाने को कहा है, जिसकी पहचान एक्टर्स ने की है. कहा गया है कि इससे इस जोड़ी को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंच रहा है.