अब घंटों में होगा चेक क्लियर! 4 अक्टूबर से RBI का नया नियम बदलेगा बैंकिंग

चेक क्लियर होने का लंबा इंतजार अब इतिहास बनने वाला है! भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 अक्टूबर 2025 से एक नया चेक क्लियरिंग सिस्टम लागू करने की घोषणा की है, जो आपकी जिंदगी को और आसान बना देगा। इस नए सिस्टम में चेक को कुछ ही घंटों में स्कैन, प्रोसेस और पास किया जाएगा। अभी तक चेक जमा करने के बाद क्लियर होने में 1 से 2 दिन लगते थे, लेकिन अब यह समय घटकर सिर्फ कुछ घंटों का रह जाएगा। यह सिस्टम न सिर्फ तेज होगा, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा पारदर्शी भी होगा।

अब चेक को स्कैन करते ही तुरंत बैंक को भेजा जाएगा। उसी दिन तय समय के भीतर बैंक को यह बताना होगा कि चेक पास हुआ या रिजेक्ट। अगर बैंक समय पर जवाब नहीं देता, तो चेक अपने आप पास मान लिया जाएगा। तो चलिए, इस नए नियम को और करीब से समझते हैं!

दो चरणों में आएगा नया सिस्टम

आरबीआई ने इस सिस्टम को दो चरणों में लागू करने का प्लान बनाया है, ताकि बैंक और ग्राहक दोनों इसे आसानी से अपना सकें।

पहला चरण (4 अक्टूबर 2025 – 2 जनवरी 2026)

इस चरण में बैंकों को शाम 7 बजे तक चेक की स्थिति की पुष्टि करनी होगी। अगर बैंक इस समय तक कोई जवाब नहीं देता, तो चेक अपने आप पास हो जाएगा। इससे ग्राहकों को अनावश्यक इंतजार से छुटकारा मिलेगा।

दूसरा चरण (3 जनवरी 2026 से)

इस चरण में नियम और सख्त होंगे। बैंकों को चेक मिलने के बाद सिर्फ तीन घंटे के भीतर उसकी स्थिति बतानी होगी। उदाहरण के लिए, अगर आप सुबह 11 बजे चेक जमा करते हैं, तो दोपहर 2 बजे तक बैंक को इसका स्टेटस देना होगा। यह तेजी लेन-देन को और सुचारू बनाएगी।

ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा?

इस नए सिस्टम से ग्राहकों को कई बड़े फायदे होंगे। सबसे पहले, पैसे का लेन-देन पहले से कहीं ज्यादा तेज होगा। चाहे बात व्यापार की हो या निजी जरूरतों की, लेन-देन समय पर पूरे होंगे। इसके अलावा, चेक क्लियर होने में होने वाली देरी और भ्रम की स्थिति भी खत्म हो जाएगी। इससे आपका समय बचेगा और बैंकिंग अनुभव बेहतर होगा।

क्यों जरूरी था यह बदलाव?

आरबीआई का कहना है कि इस नए सिस्टम का मकसद बैंकिंग को और अधिक कुशल और पारदर्शी बनाना है। यह कदम न सिर्फ ग्राहकों का भरोसा बढ़ाएगा, बल्कि चेक सिस्टम को डिजिटल लेन-देन जितना ही सुरक्षित और तेज बनाएगा। आज के दौर में, जब हर कोई तेजी और सुविधा चाहता है, यह बदलाव बैंकिंग सिस्टम को और मजबूत करने में मदद करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *