मेट्रो बनी WWE रिंग! लड़की ने बुजुर्ग महिला को मारी ऐसी लात, Viral Video देख हैरान रह गए लोग – Khabar Monkey

मेट्रो बनी WWE रिंग! लड़की ने बुजुर्ग महिला को मारी ऐसी लात, Viral Video देख हैरान रह गए लोग

लड़की ने बुजुर्ग महिला को मारी ड्रॉपकिकImage Credit source: R/u/vamken

ताइवान की राजधानी ताइपे में मेट्रो ट्रेन (Taipei Metro Train) के भीतर एक ऐसी चौंकाने वाली घटना हुआ, जिसके वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक लड़की और 73 साल की बुजुर्ग महिला के बीच सीट को लेकर झगड़ा इस कदर बढ़ा कि लड़की ने महिला को WWE रेसलर के अंदाज में जोरदार ड्रॉपकिक मार दी.

यह घटना 29 सितंबर को तामसुई-शिनी लाइन (रेड लाइन) पर हुई. चश्मदीदी के अनुसार, बुजुर्ग महिला ने लड़की से प्रयोरिटी सीट खाली करने को कहा, जिस पर दोनों में कहासुनी हुई और फिर बहस गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई. इसके बाद लड़की ने बुजुर्ग महिला को जोरदार लात मारी, जिससे वह गिर पड़ी.

ताइपे मास रैपिड ट्रांजिट ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना झगड़ा शिनी आन्हे स्टेशन पर हुआ था. शिकायत मिलते ही स्टेशन मैनेजर ट्रेन में चढ़े और मामला शांत कराया. उन्होंने कहा कि इस झगड़े की वजह से ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा.

30 सितंबर की सुबह सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें बुजुर्ग महिला को एक सुविधा स्टोर के बाहर गिरफ्तार किया गया. ताइपे टाइम्स ने बताया कि उसने यानपिंग नॉर्थ रोड स्थित स्टोर के अंदर कथित तौर पर ‘हंगामा’ मचाया था.

पुलिस ने बाद में शॉकिंग खुलासा किया कि बुजुर्ग महिला पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुकी हैं और उनके खिलाफ वारंट जारी था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 में चोरी के एक मामले में उन्हें 55 दिन की सजा सुनाई गई थी, जिसके लिए वे रिपोर्ट करने नहीं पहुंची थीं.

अब देखिए वीडियो

Elderly woman harasses another lady and faces consequences
byu/vamken inPublicFreakout

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *