यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर लगेगा सिर्फ 15 रुपए का टोल, लखनऊ तक का सफर होगा आसान

यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर लगेगा सिर्फ 15 रुपए का टोल, लखनऊ तक का सफर होगा आसान

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश अपने तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लगातार चर्चा में है. अब इस सूची में एक और बड़ा नाम जुड़ने वाला है लखनऊ और कानपुर को जोड़ने वाला एक नया और आधुनिक एक्सप्रेसवे. यह सड़क सिर्फ दूरी ही नहीं घटाएगी, बल्कि लोगों की जेब पर भी हल्का असर डालेगी.

सफर होगा आसान, समय भी बचेगा

फिलहाल लखनऊ और कानपुर के बीच की यात्रा लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. भारी ट्रैफिक, जाम और धीमी रफ्तार की वजह से ये 90 किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन घंटे तक का समय लग जाता है. लेकिन अब इस नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह सफर सिर्फ 1 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बताया है कि इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां बिना रुके आसानी से चल सकेंगी, जिससे ना सिर्फ़ समय बचेगा बल्कि फ्यूल की खपत भी कम होगी.

मात्र 15 रुपए टोल, मिलेगा सालाना पास

न्यूज18 के रिपोर्ट के मुताबिक, अब सबसे बड़ी राहत की बात इस एक्सप्रेसवे पर एक तरफ का टोल लगभग 125 रुपये होगा. लेकिन जो लोग रोज़ाना इस रास्ते से यात्रा करते हैं उनके लिए सालाना पास की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत सिर्फ़ 3,000 रुपये रखी गई है. यानी रोजाना का खर्च सिर्फ 15 रुपये के करीब आएगा.

हालांकि यह सुविधा फिलहाल निजी वाहनों (non-commercial vehicles) के लिए ही है. व्यावसायिक गाड़ियों को इस टोल छूट का लाभ नहीं मिलेगा और उनके लिए अलग से टोल दरें लागू होंगी.

लंबे समय के लिए प्लानिंग

न्यूज18 के रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 6 लेन के हिसाब से किया जा रहा है, लेकिन भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे 8 लेन तक बढ़ाने का भी इंतजाम है. माना जा रहा है कि 40,000 से ज्यादा वाहन रोज इस रास्ते से गुजरेंगे. NHAI का दावा है कि ये सड़क अगले 50 सालों तक यातायात का दबाव सहने में सक्षम होगी.

पुरानी सड़क से हटेगा दबाव

नए एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाला ट्रैफिक 50 से 60 प्रतिशत तक कम हो जाएगा. इसका मतलब है कि जो लोग पुरानी सड़क से चलेंगे, उन्हें भी अब जाम से राहत मिलेगी. NHAI ने जानकारी दी है कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसके चालू होते ही लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा करने वालों को हर दिन जाम से जूझने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *