
गोरिल्ला ने महिला को जोरदार धक्का माराImage Credit source: Instagram/@goexploresafaris1314
Silverback Gorilla Attack Video: मध्य अफ्रीकी देश रवांडा के घने जंगलों से सिल्वरबैक गोरिल्ला और पर्यटकों से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप को देखकर नेटिजन्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इस वीडियो में नर गोरिल्ला एक महिला टूरिस्ट को इतनी जोर से धक्का देता है कि वह हवा में उछलकर दूर जा गिरती है.
दरअसल, पर्यटकों का एक ग्रुप जंगल में सिल्वरबैक गोरिल्ला के परिवार के बिल्कुल करीब पहुंच गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी टूरिस्ट डरे हुए हैं. एक छोटा गोरिल्ला उनमें से एक को पकड़ने की कोशिश कर रहा है.
तभी एक बड़ा नर सिल्वरबैक गोरिल्ला दौड़ते हुए पर्यटकों के पास आता है, और बिना किसी चेतावनी के एक महिला को जोरदार धक्का मारता है. धक्का इतना जबरदस्त था कि महिला उछलकर दूर जा गिरती है. यह देखकर सफारी गाइड तुरंत हरकत में आता है, और महिला समेत अन्य पर्यटकों के साथ फौरन वहां से सुरक्षित निकल जाता है.
‘जंगल का राजा’ नहीं, फिर भी सबसे खतरनाक
बता दें कि गोरिल्ला एक बेहद शक्तिशाली प्राइमेट है, जिसका वजन 150 किलोग्राम तक हो सकता है. इनकी काटने की क्षमता लगभग 1,300 PSI है, जो ‘जंगल के राजा’ शेर से भी कहीं अधिक होती है. हालांकि, ये थोड़े शर्मीले होते हैं लेकिन अगर उन्हें जरा भी अहसास हुआ कि आप उसके परिवार के लिए खतरा हैं, तो नर सिल्वरबैक नर भयंकर हमला कर सकता है.
यह खौफनाक दृश्य सफारी जीप में बैठे अन्य पर्यटकों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंस्टाग्राम पर @al_ritmo_de_la_risa नामक अकाउंट से जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक साढ़े 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कमेंट सेक्शन में लोग अपनी हैरानी जता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, किसी के घर में जबरन घुसोगे, तो वह ऐसा ही करेगा. दूसरे ने कहा, गनीमत रही कि गोरिल्ला ने दोबारा हमला नहीं किया, वरना कुछ भी हो सकता था. वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, रोमांच के चक्कर में खेला हो गया होता.