
धुरंधर से कौन भिड़ने आ रहा है?
Dhurandhar Clash with this Film: रणवीर सिंह की पिछली कुछ फिल्में खास धमाल नहीं मचा पाई हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि उनकी वापसी एकदम सॉलिड रहे. यूं तो वो पूरी कोशिश भी कर रहे हैं, जो कि ‘धुरंधर’ का पहला लुक देखकर पता लग गया था. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. जिसका पहले प्रभास और शाहिद कपूर से क्लैश होने वाला था. लेकिन हर किसी ने अपनी-अपनी फिल्में हटा ली. रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी दिखने वाले हैं. इसी बीच उनकी राह में बॉबी देओल का दुश्मन कांटा बन रहा है.
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि दिसंबर में कई साउथ फिल्में भी दस्तक देने वाली हैं. जिसमें से एक बड़ी पिक्चर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. जिस एक्टर की यहां बात हो रही है, उनके साथ हाल ही में बॉबी देओल ने काम किया था. इस फिल्म का नाम है-डाकू महाराज, जिसमें नंदामुरी बालाकृष्ण भी थे. अब नई फिल्म पर अपडेट आया है. जिसका रणवीर सिंह से क्लैश होगा.
‘धुरंधर’ से ये एक्टर भिड़ने वाला है
दशहरा के मौके पर नंदामुरी बालाकृष्ण की फिल्म की रिलीज डेट पता लग गई है. एक पोस्ट शेयर कर मेकर्स ने बताया कि Akhanda 2: Thandavam 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दरअसल फिल्म को Boyapati Srinu ने डायरेक्ट किया है. जो पहली फिल्म का डायरेक्शन भी संभाल चुके हैं. फिल्म के टीजर और ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, VFX को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब जो पोस्टर सामने आया है, एक्टर उसमें काफी सॉलिड लग रहे हैं. हाथ में त्रिशूल लिए खड़े नजर आए हैं. यूं तो फिल्म को पहले ही रिलीज किया जाना था. पर पोस्टपोन कर दी गई.
Wish u all a very happy Vijaya Dasami..
With the divine blessings #Akhanda2 in theatres on Dec-5th 2025!!#GodOfMasses like never before captured by #BoyapatiSreenu gaaru.
Will be worth the wait for one & all!! pic.twitter.com/JU4KOeKdSI— raam achanta (@RaamAchanta) October 2, 2025
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के सामने अब नंदामुरी बालाकृष्ण की फिल्म होगी. हालांकि, हिंदी ऑडियंस के सामने रणवीर सिंह का ही पलड़ा भारी है. क्योंकि फिल्म में जिस अंदाज में वो दिख रहे हैं, वो सबको पसंद आया है. साथ ही कई बड़े एक्टर्स भी इस पिक्चर का हिस्सा है. दरअसल इस फिल्म में रणवीर सिंह का लुक देखने के बाद सबको खिलजी की याद आ गई थी. उनके लंबे-लंबे बाल और कुर्ता-पजामे में खूब जच रहे थे.
रणवीर सिंह को बड़ा झटका!
इस वक्त ऐसी खबर आ रही है कि बैज बावरा से रणवीर सिंह का पत्ता कट गया है. उनकी जगह फिल्म में रणबीर कपूर होंगे. हालांकि मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. पर इंतजार है कि जल्द ही फिल्म को लेकर अपडेट मिलेगा.