यहूदी और RSS दोनों ‘जुड़वां भाई’….सीएम पिनारयी विजयन का RSS पर तीखा हमला, मोदी पर भी साधा निशाना

यहूदी और RSS दोनों 'जुड़वां भाई'....सीएम पिनारयी विजयन का RSS पर तीखा हमला, मोदी पर भी साधा निशाना

केरल के सीएम पिनराई विजयन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरुवार को अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं. संघ के शताब्दी समारोह को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने संघ को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने संघ की तुलना इजराइल के यहूदियों (zionists) से की है. सीएम ने कहा कि इजराइल में यहूदी और भारत में RSS दोनों जुड़वां भाई हैं.

सीएम पिनाराई विजयन ने यह बयान बुधवार को कन्नूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ आरएसएस को अपना निशाना बनाया, बल्कि पीएम मोदी की भी तीखी आलोचना की है. उन्होंने मोदी को डोनाल्ड ट्रंप का विनम्र सेवक बताया.

ट्रंप के हर वार पर मोदी ने साधी चुप्पी: विजयन

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विनम्र सेवक हैं. सीएम ने कहा कि इस बात का पता ऐसे चलता है कि जब ट्रंप प्रशासन ने हथकड़ी लगाकर देशवासियों को भारत वापस भेजा था, वीजा शुल्क भी बढ़ाया था, उस समय मोदी ने ट्रंप के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा. सीएम ने कहा कि इतना ही नहीं, बल्कि जब ट्रंप ने हमारे देश की वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाया था, तब भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सीएम ने कहा कि देश में हमने कुछ ऐसे शासक देखे हैं, जो विनम्र सेवक बन जाते हैं.

पीएम ने संविधान का किया अपमान

इससे पहले भी सीएम बिजयन ने पीएम मोदी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि आरएसएस के योगदान को दिखाने के लिए विशेष डाक टिकट और 100 रुपये के सिक्के जारी करना गलत है. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने संविधान का घोर अपमान किया है. उन्होंने कहा था कि यह एक ऐसे संगठन को वैधता प्रदान करता है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से दूरी बनाए रखी और एक विभाजनकारी विचारधारा को बढ़ावा दिया.

आरएसएस ने अपने 100 साल पूरे होने पर 2 अक्टूबर को विजयदशमी के अवसर पर नागपुर में संघ संगठन के मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक और कई बड़े नेता शामिल हुए. संघ के शताब्दी समारोह को लेकर पीएम मोदी ने एक लेख लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि संघ का प्रथम उद्देश्य राष्ट्र का विकास है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *