देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड के दाम 1.25 लाख रुपए की ओर कदम बढ़ा रहा है. मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में 1100 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद कीमतें नए लेवल पर पहुंच गई हैं. अब सवा लाख के लेवल तक पहुंचने के लिए गोल्ड को 4 हजार रुपए की जरुरत है. जोकि दिवाली से पहले क्रॉस कर सकता है. लेकिन गोल्ड ने रिकॉर्ड यूं ही नहीं बनाया है. खास बात तो ये है कि साल 2025 के दिन सोने की कीमतों में हर रोज औसतन 154 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जानकारों की मानें दिवाली के बाद गोल्ड की कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. उसके बाद भी गोल्ड की कीमतें 1.30 लाख रुपए से लेकर 1.35 लाख रुपए के बीच रहने के आसार हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतें किस लेवल पर दिखाई दे रही हैं.
नए रिकॉर्ड लेवल पर गोल्ड के दाम
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 1,100 रुपए बढ़कर 1.21 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गईं. अमेरिकी सरकार द्वारा नए संघीय कोष को मंजूरी न देने के बाद हुए बंद के बीच मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 1,100 रुपये बढ़कर 1,21,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड बुधवार को 1,100 रुपए बढ़कर 1,20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले सत्र में यह पीली धातु 1,19,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमतें 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं, जो अपने रिकॉर्ड स्तर पर है.
रोज 154 रुपए का इजाफा
खास बात तो ये है कि गोल्ड की कीमतों में मौजूदा साल में 42 हजार रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमत 78,950 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो बढ़कर 1.21 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. इसका मतलब है कि साल के 274 दिन पूरे होने के बाद सोने के दाम में 42,150 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. अगर इसे प्रति के हिसाब से कैलकुलेट किया जाए तो साल 2025 में हर रोज औसनत सोने की कीमत में 154 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. जोकि एक बड़ा इजाफा है. जानकारों की मानें तो गोल्ड की कीमतें अभी रुकने वाली नहीं है. फेस्टिव डिमांड के अलावा जियो पॉलिटिकल और ट्रेड टेंशन की वजह से भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है.
विदेशी बाजारों में कीमतें
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. कॉमेक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत में 9.50 डॉलर की गिरावट के साथ 3,888 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क में गोल्ड स्पॉट के दाम 1.35 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 3,864.39 डॉलर प्रति ओंस पर दिखाई दे रहे हैं. यूरोप और ब्रिटेन में भी सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. जहां यूरोप में सोना 2.16 यूरो की गिरावट के साथ 3,293.22 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन में सोने की कीमत फ्लैट 0.71 पाउंड की गिरावट के साथ 2,867.69 पाउंड की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.