
ऐसी अजीबोगरीब ड्रेस देखी है कभी?Image Credit source: Instagram/pankaj_tiwari_pvt
सोशल मीडिया पर कई बार कुछ मजेदार और अजीबोगरीब वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं, जो लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदा ऐसी अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर घूमता हुआ नजर आता है कि लोग देखते ही हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. बंदे का अनोखा अंदाज देख लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई, जो हमेशा ही कुछ न कुछ अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर चर्चा में आ जाती हैं. अब इस बंदे को देखकर लोग मजाकिया अंदाज में उसे ‘उर्फी की बड़ी मम्मी का लड़का’ कहने लगे हैं. ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के ने कैसी अजीबोगरीब डिजाइन वाली आउटफिट पहनी हुई है. उसने तीन शर्ट को एक साथ जोड़कर अजीब सी ड्रेस बना दी है और नीचे स्कर्ट की तरह आउटफिट पहनी है. ऊपर से लेकर नीचे तक उसकी हर ड्रेस बेहद ही अजीबोगरीब है. आपने शायद ही कभी किसी को इस तरह की ड्रेस पहने देखा होगा. मॉडल उर्फी जावेद को तो आपने अजीबोगरीब ड्रेस पहने बहुत देखा होगा और उसी की वजह से वो अक्सर चर्चा में भी बनी रहती हैं. अब लगता है कि शायद इस लड़के ने भी फेमस होने के लिए उर्फी जावेद के अजीबोगरीब फैशन सेंस को ही फॉलो किया है.
करोड़ों बार देखा गया वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pankaj_tiwari_pvt नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 18 मिलियन यानी 1.8 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 लाख 85 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने लिखा है, ‘उर्फी के बाद अब ये कौन सा नया प्रोजेक्ट है भाई?’, तो दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘लगता है घर में कपड़े खत्म हो गए थे’. वहीं, एक अन्य यूजर ने भी मजेदार अंदाज में लिखा है, ‘ये उर्फी जावेद का खोया हुआ भाई लगता है’.