
दुल्हनिया 3 पर आया अपडेट
Dulhania 3 Update: डायरेक्टर शशांक खेतान ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं और उनमें से एक उनकी पहली फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया थी. इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों का जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला, उसे देखते हुए डायरेक्टर ने इसे एक फ्रेंचाइजी में बदल दिया. जिसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज की. अब शशांक ने दुल्हनिया 3 को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है.
हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया दोनों ही फिल्में हिट साबित हुई थीं. जिसके बाद से लगातार फैन्स इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. एक बातचीत के दौरान शशांक ने दुल्हनिया फ्रैंचाइज़ी के लिए अपनी प्लानिंग और अगली फिल्म के लिए अपने मन में क्या है, इस बारे में बात की.
‘दुल्हनिया 3’ पर बड़ा अपडेट
फिल्ममेकर ने कहा, “हम सभी आना चाहते हैं, चाहे आलिया भट्ट हों, वरुण धवन हों या मैं, लेकिन हम अभी भी सही कहानी का इंतज़ार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि जब हम सभी अच्छी कहानी से संतुष्ट हो जाएंगे, तो हम ज़रूर इसे लेकर आएंगे.” उन्होंने आगे कहा, “ऐसा कुछ भी नहीं है जिस पर हम बातचीत कर रहे हों या ऐसा कुछ. हम लगातार बातचीत कर रहे हैं, हम हर समय विचारों पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी साकार नहीं हुआ है.”
शशांक ने आगे बताया कि हम इस बात को लेकर बहुत ज़िम्मेदार हैं कि हम फ्रैंचाइज़ी को कैसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, और हम सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए फिल्म नहीं बनाना चाहते. हम एक अच्छी कहानी बताना चाहते हैं, जो आकर्षक और मज़ेदार हो. हमें दुल्हनिया सीरीज़ के लिए बहुत प्यार मिला है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम दर्शकों को हल्के में न लें.
वरुण और आलिया की फिल्में
आलिया भट्ट और वरुण वरुण ने सबसे पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) में दर्शकों का दिल जीता, उसके बाद उनकी रोमांटिक-कॉमेडी हिट फिल्में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (2014) और बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) आईं. उनकी ज़बरदस्त ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और ऑफ-स्क्रीन दोस्ती ने उन्हें बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी बना दिया है. अब फैन्स एक बार फिर से इस जोड़ी को साथ देखने के लिए बेकरार हैं.