आज RSS की 100वीं वर्षगांठ, कुछ देर में मोहन भागवत का संबोधन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं मुख्य अतिथि

आज RSS की 100वीं वर्षगांठ, कुछ देर में मोहन भागवत का संबोधन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं मुख्य अतिथि

संघ प्रमुख मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना को आज 100 साल पूरे हो चुके हैं. आरएसएस आज अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है. यह कार्यक्रम सुबह 7:40 बजे नागपुर के रेशम बाग मैदान में शुरू होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में 21 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे. इसके अलावा संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे.

संघ प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम से पहले शस्त्र पूजन करेंगे, जिसके बाद योग, प्रात्यक्षिक, नियुद्ध, घोष, प्रदक्षिणा का आयोजन किया जाएगा. विजय दशमी उत्सव संघ की देशभर की 83 हजार से अधिक शाखाओं में भी मनाया जाएगा. 1925 में विजयादशमी के दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने RSS की शुरुआत की थी.

मोहन भागवत संघ के छठवें सरसंघचालक हैं. उन्होंने साल 2009 में संघ कमान संभाली थी. जबकि संघ की स्थापना डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी. वह पहले संस्थापक सरसंघचालक थे. एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट और 100 रुपये का सिक्का जारी किया.

संघ के विजयादशमी समारोह में कई विदेशी मेहमान भी शामिल होने वाले हैं. इसमें घाना, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, यूके, यूएसए शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *