Dussehra 2025: आज देशभर में मनाया जाएगा दशहरा, जानें क्या करें और क्या न करें

Dussehra Dos and Donts: धार्मिक मान्यता के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर भगवान श्री राम ने दशानन रावण का वध किया था. इसी वजह से हर साल इस दिन को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है, जिसे आमतौर पर दशहरा कहते हैं. 2 अक्टूबर को आज धूमधाम से दशहरा मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्रीराम, माता दुर्गा और शमी के पौधे की पूजा की जाती है. अगर आप इस दिन कुछ विशेष कार्य करते हैं, तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानते हैं कि दशहरा के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

दशहरा के दिन क्या शुभ काम करें?

  • दशहरा के दिन भगवान राम की पूजा करें.
  • इस दिन श्रद्धा अनुसार गरीबों में दान करें.
  • दशहरा पर पूजा में राम जी को भोग जरूर लगाएं.
  • दशहरा के दिन भगवान राम के मंत्रों का जप करें.
  • दशहरा के दिन राम चालीसा का पाठ करें.

दशहरा के दिन कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए?

दशहरा के दिन श्रीराम, देवी अपराजिता और देवी दुर्गा से जुड़े मंत्रों का जाप करना चाहिए जैसे – “ॐ ह्रां ह्रीं रां रामाय नमः” श्री राम के लिए, “ॐ अपराजितायै नमः” देवी अपराजिता के लिए और “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मां दुर्गा के लिए.

दशहरा के दिन क्या खरीदना शुभ होता है?

दशहरे के दिन सोना, चांदी और वाहन जैसी कीमती चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. दशहरा के दिन इन चीजों को खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक चीजें, पीतल का कलश, नए व्यापार की शुरुआत करना और घर में शमी का पौधा लगाना भी शुभ होता है.

दशहरा के दिन क्या दान करना चाहिए?

दशहरा के दिन गुप्त दान को सबसे शुभ माना जाता है. दशहरा के दिन किसी जरूरतमंद, गरीब या ब्राह्मण को अन्न, धन और वस्त्र का दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है और खुशहाली आती है.

दशहरा के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

  • दशहरा के दिन मांस, मदिरा और प्याज-लहसुन का भोजन नहीं करना चाहिए.
  • दशहरा पर किसी जीव-जंतु या पक्षी को चोट नहीं पहुंचानी चाहिए.
  • दशहरा पर शमी और पीपल जैसे पेड़-पौधों को नहीं काटना चाहिए.
  • दशहरा के दिन बुजुर्गों, महिलाओं, गरीबों का अपमान नहीं करना चाहिए.
  • दशहरा पर घर गंदा नहीं रखना चाहिए और दिन में सोने से बचना चाहिए.
  • दशहरा के दिन नया काम शुभ मुहूर्त के बिना शुरू नहीं करना चाहिए.
  • दशहरा पर फटे-पुराने कपड़े, टूटी या धारदार चीजें दान नहीं करनी चाहिए.
  • दशहरा के दिन शाम को सुई, चीनी, नमक का दान नहीं करना चाहिए.
  • दशहरा के दिन काले रंग के कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *