Hurun List: फिल्म नहीं, बिजनेस में भी माहिर हैं ये बॉलिवुड हस्तियां, अब अमीरों की लिस्ट में हुए शामिल

Hurun List: फिल्म नहीं, बिजनेस में भी माहिर हैं ये बॉलिवुड हस्तियां, अब अमीरों की लिस्ट में हुए शामिल

शाहरुख खान

साल 2025 शाहरुख खान के लिए बेहद खास साबित हुआ है. नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद अब उन्हें एक और बड़ी उपलब्धि मिली है. हुरुन रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, शाहरुख खान पहली बार बिलियनेयर क्लब में शामिल हो गए हैं. उनकी कुल नेटवर्थ अब 12,490 करोड़ रुपए हो चुकी है, जिससे वे बॉलीवुड सेलेब्स की M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं.

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट बना सबसे बड़ा सहारा

शाहरुख खान की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा उनकी प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment से आता है. 2002 में स्थापित इस कंपनी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. कंपनी में करीब 500 कर्मचारी काम करते हैं. फिल्मों से होने वाली भारी कमाई ने शाहरुख को इस मुकाम पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.

टॉप 5 रिच बॉलीवुड सेलेब्स

शाहरुख खान के बाद इस लिस्ट में और भी बड़े नाम शामिल हैं

  • जुही चावला और परिवार 7,790 करोड़ रुपए (Knight Riders Sports में हिस्सेदारी)
  • ऋतिक रोशन 2,160 करोड़ रुपए (अपना फिटनेस ब्रांड HRX से)
  • करण जौहर 1,880 करोड़ रुपए (फिल्म प्रोडक्शन और बिजनेस वेंचर्स से)
  • अमिताभ बच्चन और परिवार 1,630 करोड़ रुपए (ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से)
  • ये सभी सेलेब्स न सिर्फ फिल्मों से, बल्कि बिजनेस और निवेश से भी भारी कमाई कर रहे हैं.

शाहरुख की प्रॉपर्टीज और लग्ज़री लाइफ

किंग खान की दौलत फिल्मों और बिज़नेस तक सीमित नहीं है. उनके पास दुनिया भर में शानदार प्रॉपर्टीज हैं. मुंबई का आलीशान बंगला मन्नत (कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए). लंदन के पार्क लेन में अपार्टमेंट, इंग्लैंड में वेकेशन हाउस, बेवर्ली हिल्स में विला, दिल्ली और अलीबाग में फार्महाउस, दुबई में लग्ज़री रेज़िडेंस, इन प्रॉपर्टीज ने भी उनकी नेटवर्थ को और ज्यादा बढ़ाया है.

करोड़ों की कार कलेक्शन

शाहरुख खान का लग्ज़री कार कलेक्शन भी उनकी शान और लाइफस्टाइल को दर्शाता है. उनके पास BMW, Mercedes-Benz, Audi, Range Rover, Rolls-Royce और Bugatti जैसी गाड़ियां हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *