नमस्कार, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं
आज के प्रमुख इवेंट्स
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) दशहरा से अपना शताब्दी वर्ष कार्यक्रम शुरू कर रहा है. नागपुर में होने वाले संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चीफ गेस्ट होंगे.
- आज गांधी जयंती है. इस मौके पर आज से 31 अक्टूबर 2025 तक सरकारी कार्यालयों में विशेष अभियान 5.0 का आयोजन होगा. इसके तहत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और पेंडिंग मामले निपटाए जाएंगे.
अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
- केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, 1.15 करोड़ कर्मचारी-पेंशनर्स को फायदा
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेशंनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की है. अब कुल DA 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा. इस फैसले से देश के लगभग 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू होगी. इस साल जनवरी में केंद्र सरकार ने भी DA में 2% का इजाफा किया था. DA में 3% की बढ़ोतरी से सरकार पर सालाना 10,084 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- रूसी राष्ट्रपति पुतिन 5-6 दिसंबर को भारत आ सकते हैं, PM मोदी से मुलाकात करेंगे
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल 5-6 दिसंबर को भारत दौरे पर आ सकते हैं, आधिकारिक डेट का ऐलान बाकी है. यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब अमेरिका ने रूसी तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है.. 28 सितंबर को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इसकी पुष्टि की थी. पुतिन आखिरी बार 6 दिसंबर 2021 को भारत आए थे. पिछले साल PM मोदी भी रूस गए थे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी इस साल भारत आने वाले हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखा पत्र, बिना शर्त रिहाई की मांग
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर बिना शर्त रिहाई की मांग की है. उन्होंने अपने पति की गिरफ्तारी को गलत बताया है. गीतांजलि ने कहा एक आदिवासी होने के नाते आप लद्दाख के लोगों की भावनाओं को बेहतर समझ सकती हैं. उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को लद्दाख में हुई हिंसा में सोनम का कोई हाथ नहीं था. सोनम पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है, वह फिलहाल जोधपुर जेल में हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- TV9 Festivals Of India: शान के सुरीले गीतों ने मेगा कॉन्सर्ट में धूम मचाई
बॉलीवुड के सबसे बड़े सिंगर्स में से एक शान टीवी9 फेस्टिवल्स ऑफ इंडिया के मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा. कार्यक्रम दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुआ. शान की सुरीली आवाज ने समा बांध दिया. फेस्टिवल 2 अक्टूबर तक चलेगा. शान ने चांद सिफारिश, जब से तेरे नैना, हे शोना, माई दिल गोज हम्म्म, व्हेयर्स द पार्टी टूनाइट, चार कदम, कुछ तो हुआ है, बहती हवा सा था वो, इट्स टाइम टू डिस्को और पार्टनर टाइटल ट्रैक जैसे शानदार गाने गाए हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- एक साल में कितने हजार करोड़ बढ़ी शाहरुख खान की दौलत, कहां से होती है इतनी कमाई
शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर फिल्म अभिनेता बन गए हैं. हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 ने उनकी नेटवर्थ 12 हजार करोड़ से ज्यादा आंकी है. पिछले साल ये आंकड़ा करीब 7300 करोड़ था. एक साल में शाहरुख की नेटवर्थ करीब 5190 करोड़ रुपये बढ़ी है. उनकी कमाई फिल्मों, रेड चिलीज प्रोडक्शन, विज्ञापन और IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से होती है. शाहरूख ने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है, जिसमें मुंबई का मन्नत घर, लंदन में अपार्टमेंट, बावेर्ली हिल्स में विला, दिल्ली, अलीबाग और दुबई में प्रॉपर्टी शामिल हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फोटो ऑफ द डे

नवमी त्योहार के दौरान बिहार के पटना में रेल यात्रा करते पैसेंजर्स. ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि लोग छत पर, दरवाजों पर लटके हुए और डिब्बों में ठुसे हुए दिखाई दिए. नवमी के दिन देवी महागौरी की पूजा की जाती है. बिहार सहित पूरे पूर्वी भारत में लाखों श्रद्धालु मंदिरों और पंडालों में दर्शन के लिए जाते हैं.
5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें
- महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे ने बदली दशहरा रैली की जगह, सिर्फ मुंबई के कार्यकर्ता होंगे शामिल. पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली: हाई कोर्ट ने कहा- पति ने लोन चुकाया इसका मतलब ये नहीं प्रॉपर्टी उसकी हुई. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- महाराष्ट्र: RSS के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी CJI की मां, स्वास्थ्य का दिया हवाला. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश: रैगिंग से बी.टेक छात्र की मौत, परिजनों का आरोप- हत्या के बाद चौथी मंजिल से फेंका गया. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- बिहार: RJD का दामन थाम सकते हैं डॉक्टर संजीव, JDU को लग सकता है बड़ा झटका. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें