समाज में वैचारिक क्रान्ति की अगुवा रही राष्ट्रधर्म… 100 वर्ष समारोह में संघ की यात्रा को किया याद

समाज में वैचारिक क्रान्ति की अगुवा रही राष्ट्रधर्म... 100 वर्ष समारोह में संघ की यात्रा को किया याद

RSS का विमोचन समारोह

लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रधर्म’ पत्रिका द्वारा गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में एक खास प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पत्रिका के विशेषांक “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: विचार यात्रा के 100 वर्ष” का विमोचन किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि राष्ट्रधर्म एक शाश्वत धर्म है और भारत में जन्मे प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह राष्ट्र के लिए योगदान का मार्ग सोचे. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पत्रिका की शुरुआत 1948-49 के कठिन दौर में समाज में वैचारिक परिवर्तन लाने के लिए की गई थी, न कि आर्थिक लाभ के लिए.

स्वयंसेवक का भाव और संघ की साधना

होसबाले ने कहा कि एक स्वयंसेवक का भाव यह होता है कि वह स्वयं को समाज से अलग नहीं, बल्कि उसका अंग समझे. उन्होंने संघ के 100 सालों के संघर्षमयी सफर को याद करते हुए कहा कि अनेक कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया और कठिनाइयां झेलीं, लेकिन कभी लक्ष्य से विचलित नहीं हुए. उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं के योगदान को भी याद किया. Rss (1)

भारत की भूमिका और भविष्य का रास्ता

सरकार्यवाह ने कहा कि आज जब दुनिया भारत को विश्वगुरु के रूप में देख रही है, तो हमें अपने अध्यात्म, संस्कृति और मूल्यों के बल पर विश्व को सही दिशा दिखानी होगी. उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य केवल संगठन बनाना नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को परिष्कृत करना है.

राष्ट्रधर्म की ऐतिहासिक यात्रा

कार्यक्रम में राष्ट्रधर्म पत्रिका की ऐतिहासिक यात्रा को भी याद किया गया. बताया गया कि इसका प्रथम अंक 31 अगस्त, 1947 को प्रकाशित हुआ था, जिसमें दीनदयाल उपाध्याय का आलेख ‘चिति’ और अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘हिंदू तन मन’ प्रकाशित हुई थी. आरंभिक दिनों में दीनदयाल जी स्वयं मशीन चलाते थे और अटल जी साइकिल से अंक वितरित करते थे.

अन्य गणमान्य उपस्थिति

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद सोलंकी ने की. विशिष्ट अतिथि आरती राणा ने थारु जनजाति की महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने अनुभव साझा किया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन जी, कैबिनेट मंत्री असीम अरुण, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *