
आज की ताजा खबर
LIVE NEWS & UPDATES
02 Oct 2025 12:04 AM (IST)
RSS आज अपना शताब्दी वर्ष समारोह मनाएगा
संघ की स्थापना के 100 साल पूरे हो गए हैं. आरएसएस आज अपना शताब्दी वर्ष समारोह मनाएगा. नागपुर में होने वाले संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चीफ गेस्ट होंगे.
संघ की स्थापना के 100 साल पूरे हो गए हैं. आरएसएस आज अपना शताब्दी वर्ष समारोह मनाएगा. नागपुर में होने वाले संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चीफ गेस्ट होंगे. अपनी स्थापना के बाद से इसने सबसे बड़ा सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन बनने तक एक लंबा सफर तय किया है. आज विजयदशमी के साथ-साथ गांधी जयंती भी है. गांधी जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है. इस दिन राष्ट्रपति महात्मा गांधी का जन्म हुआ था. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में उनका जन्म हुआ था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भुज में जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे. आज से 31 अक्टूबर 2025 तक डाक विभाग विशेष अभियान 5.0 के कार्यान्वयन चरण का आयोजन करेगा. विभाग का लक्ष्य देश भर के डाक प्रतिष्ठानों में मौज़ूद अपने व्यापक कार्यबल को जुटाकर अपने पिछले प्रदर्शन से आगे निकलना है. देश-दुनिया से जुड़े हर अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहें…
Published On – Oct 02,2025 12:03 AM IST