कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी का मालिक खरीदेगा RCB, सोशल मीडिया पर दिया बड़ा हिंट

कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी का मालिक खरीदेगा RCB, सोशल मीडिया पर दिया बड़ा हिंट

अदार पूनावाला ने आरसीबी को खरीदने के संकेत दिए हैं.

जब से आईपीएल के फॉर्मर हेड ललित मोदी ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के बिकने की खबर को सामने रखा है. उसके बाद से इससे जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं. अब इस टीम को खरीदने का संकेत एक ऐसे अरबपति ने दिया है, जिसकी कंपनी ने कोविड वैक्सीन कोविशील्ड को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. सीरम इंस्टीट्यूटी ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसके बाद अनुमान लगाए जाने लगा है कि अदार पूनावाला आरसीबी को खरीदने की इच्छा रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ वाले अदार पूनावाला ने देश के बड़े फिल्म प्रोडक्शन में से एक धर्मा प्रोडक्शन में हिस्सेदारी खरीदी थी. पूनावाला के इस कदम की काफी चर्चा भी हुई थी.

पूनावाला ने क्या दिए संकेत

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रिय फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में हिस्सेदारी खरीदने की संभावना जताई है. बुधवार को, पूनावाला ने इस फ्रैंचाइज़ी में हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाई, जिसका स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास है, जो RCB का मालिकाना हक डियाजियो के पास है. उन्होंने X पर लिखा, “सही वैल्यूएशन पर, RCB एक बेहतरीन टीम है…” रजत पाटीदार की लीडरशिप में, RCB ने इस शानदार लीग के 18वें एडिशन के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता था.

कितने अमीर हैं पूनावाला?

सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और धर्मा प्रोडक्शंस के पार्टनर अदार पूनावाला देश के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अदार पूनावाला की कुल नेटवर्थ 1.5 लाख करोड़ रुपए बताई जा रही है. वैसे अदार पूनावाला के पिता साइरस पूनावाला देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी कंपनी एसआईआई भले ही शेयर बाजार में लिस्टेड ना हो, लेकिन उसकी वैल्यूएशन करीब 2.5 लाख करोड़ से लेकर 3 लाख करोड़ रुपए तक बताई जाती है. एसआईआई ने कोविड वैक्सीन कोविशील्ड बनाने में अहम भूमिका निभाई है. जिसके बाद अदार पूनावाला काफी चर्चा में आए थे.

ललित मोदी ने किया था ये पोस्ट

पूनावाला की यह टिप्पणी आईपीएल के पहले कमिश्नर ललित मोदी की किए गए एक पोस्ट के बाद आई है. जिन्होंने अपने कहा था कि इस समय आरसीबी को खरीदने से बेहतर कोई निवेश नहीं हो सकता. ललित का दृढ़ विश्वास है कि बड़े ग्लोबल फंड या कोई सॉवरेन फंड उन्हें अपनी निवेश रणनीति और भारत की रणनीति का हिस्सा बनाना चाहेंगे. ललित ने X पर लिखा था कि IPL फ्रैंचाइज़ी, खासकर RC, की बिक्री को लेकर कई अफवाहें उड़ी हैं – लेकिन पहले इन अफवाहों को खारिज किया जा चुका है. लेकिन ऐसा लगता है कि मालिकों ने आखिरकार इसे अपनी बैलेंस शीट से हटाकर बेचने का फैसला कर लिया है. मुझे यकीन है कि पिछले सीजन में आईपीएल जीतने और अपने मजबूत फैन बेस, टीम और एक बेहतरीन प्रबंधन टीम के साथ, यह एकमात्र टीम हो सकती है जो पूरी तरह से ipl फ्रैंचाइजी के रूप में उपलब्ध होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *