Sunny Deol Film: सनी देओल की इस फिल्म ने छापे थे बजट से 4 गुना ज्यादा, कमल हासन थे पहली पसंद

Sunny Deol Film: सनी देओल की इस फिल्म ने छापे थे बजट से 4 गुना ज्यादा, कमल हासन थे पहली पसंद

सनी देओल और कमल हासन

Sunny Deol Film: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल ने अपने 42 साल के एक्टिंग करियर में अब तक कई बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है. 67 साल की उम्र में भी सनी बॉलीवुड में लीड एक्टर के रूप में काम कर रहे हैं और उनके पास कई बड़ी फिल्में इस वक्त मौजूद है. वैसे आपको बता दें कि सनी को अपने करियर में कई फिल्में रिजेक्ट भी करनी पड़ी थीं. वहीं अभिनेता ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में भी की हैं जो उन्हें किसी दूसरे एक्टर के रिजेक्ट करने के बाद मिली थीं. उन्होंने साउथ स्टार कमल हासन द्वारा रिजेक्ट की गई एक पिक्चर में भी काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

80 के दशक में बॉलीवुड में अपना आगाज करने वाले सनी देओल ने पहली ही फिल्म से धूम मचा दी थी. उन्होंने फिल्म ‘बेताब’ से सुपरहिट डेब्यू किया था. फिर 80 और 90 के दशक में बड़े पर्दे पर छाए रहे. 90 के दशक में उन्होंने अपने एक्शन अवतार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं और ऐसे-ऐसे किरदार अदा किए जो आज भी उनकी पहचान हैं.

कमल ने रिजेक्ट की थी सनी की ये फिल्म

यहां हम आपसे सनी देओल की फिल्म ‘घातक’ की बात कर रहे हैं जो उनके करियर की यादगार फिल्मों में शामिल है. ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी. बताया जाता है कि इसके लिए पहले कमल हासन को अप्रोच किया गया था. कमल पहले भी बॉलीवुड में काम कर चुके थे, लेकिन इसके जरिए मेकर्स उनकी हिंदी सिनेमा में वापसी कराने की तैयारी में थे. कमल ने 1985 के बाद कोई हिंदी फिल्म नहीं की थी. तब ‘कमल हासन वेलकम बैक टू हिंदी स्क्रीन’ नाम से एक ऐड भी चलाया गया था.

हालांकि बाद में कमल हासन को लेकर फिल्म पर बात नहीं बन पाई. कमल ने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी और मेकर्स का भी मानना था कि घातक में काशी के किरदार में सनी देओल फिट रहेंगे. इसके बाद ये फिल्म सनी के पास पहुंची और उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी थी.

कमाए थे बजट से 4 गुना ज्यादा

घातक का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था. इसमें सनी के साथ लीड रोल में मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं. 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस पिक्चर ने अपने बजट से चार गुना ज्यादा 27 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *