Raveena Tandon: मैं उस वक्त मोटी थी…16 साल की उम्र में रवीना टंडन की हुई थी बॉडी शेमिंग, खुद सुनाई आपबीती

Raveena Tandon: मैं उस वक्त मोटी थी...16 साल की उम्र में रवीना टंडन की हुई थी बॉडी शेमिंग, खुद सुनाई आपबीती

रवीना टंडन

Raveena Tandon On Her Body Shaming: 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन का जलवा आज भी जारी है. 52 साल की उम्र में भी वो फिल्मों में काम कर रही हैं. 90 के दशक में उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं. वहीं अब वो फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आती हैं. अपनी एक्टिंग के साथ ही रवीना अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि कभी उनकी भी बॉलीवुड में बॉडी शेमिंग की गई थी.

रवीना ने 16-17 साल की उम्र में ग्लैमर वर्ल्ड में काम करना शुरू कर दिया था. बहुत जल्द ही उन्हें सफलता भी मिल गई थी. एक्टिंग के साथ ही वो, डांस और खूबसूरती से भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुईं. हालांकि करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस का वजन थोड़ा ज्यादा था. इसे लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था. एक्ट्रेस को तब ‘थंडर थाइज’ वाली भी कहा गया था.

मैगजीन में लिखा जाता था अनाप-शनाप

रवीना टंडन ने साल 2023 में एक बातचीत के दौरान अपने पुराने और करियर के शुरुआती दिनों को लेकर बात की थी. पहले तो उन्होंने 90 के दशक की मैगजीन पर गुस्सा निकाला था. एक्ट्रेस ने कहा था कि तब की मैगजीन बहुत घटिया होती थीं. कुछ भी अनाप शनाप लिख दिया करती थीं और हीरो की बातों को ज्यादा तूल देती थीं.

रवीना की हुई थी बॉडी शेमिंग

रवीना ने आगे कहा था, ”मुझे बहुत कुछ कहा गया था. कभी ‘थंडर थाइज’ कहा गया तो कभी मिस ये तो कभी मिस वो और 90 किलो की. मैं उस वक्त मोटी थी. मैंने 16 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था. हालांकि मुझे अब फर्क नहीं पड़ता. मुझे ऐसे रहना पसंद है और ऐसे ही अच्छा लगता है.”

एक्टिंग से पहले करती थीं ये काम

रवीना टंडन दिवंगत फिल्ममेकर रवि टंडन की बेटी हैं. उन्होंने 10वीं क्लास के बाद जाने-माने ऐड डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ के अंडर इंटर्नशिप की थी. इसके बाद एक्ट्रेस एक्टिंग फील्ड में आईं. उन्होंने साल 1991 में फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से डेब्यू किया था और अपने करियर में ‘मोहरा’, ‘केजीएफ 2’, ‘दिलवाले’, ‘लाडला’, ‘खिलाडियों का खिलाड़ी’, ‘जिद्दी’, ‘दूल्हे राजा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘अनाड़ी नंबर 1’ सहित कई बेहतरीन फिल्में दीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *