ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक रिपोर्टर के सवाल पर बेहद दिलचस्प जवाब दिया है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने ओवैसी से पूछा कि ‘मान लीजिए पहलगाम आतंकी हमले के समय अगर वो देश के प्रधानमंत्री होते, तो पाकिस्तान के खिलाफ उनकी क्या कार्रवाई होती?’
AIMIM चीफ ने इस सवाल को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वो हकीकत में जीना पसंद करते हैं और अपनी जिम्मेदारियों को निभाना ज्यादा बेहतर समझते हैं। वो ऐसे सपने नहीं देखते।
मैं इस तरह के ख्वाब नहीं देखता-ओवैसी
AIMIM सुप्रीमो ने कहा कि ‘मैं इस तरह के ख्वाब नहीं देखता। मैं वास्तविकता में जीता हूं और अपनी सीमा जानता हूं कि मेरी पहुंच कहां तक है। मेरा जीवन का लक्ष्य प्रधानमंत्री और मंत्री बनना नहीं है लेकिन मैं एक बात समझ नहीं पाता हूं कि पाकिस्तान को पूरी तरह सबक सिखाए बगैर आखिर अचानक से सीजफायर क्यों हो गया? पाकिस्तान का दम निकालने का यह बिल्कुल सही मौका था। गुजरात, राजस्थान से लेकर कश्मीर सीमा तक पाकिस्तान के ड्रोन उड़ रहे थे। आप बाद में PoK लेने की बात करते हैं।’