दीवाली से पहले यूपी के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा धमाकेदार तोहफा, DA और बोनस पर आया बड़ा अपडेट!

लखनऊ। दीवाली का त्योहार नजदीक है और उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी भी साथ आ रही है! केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बोनस और 3% बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) का तोहफा दिया, और अब यूपी सरकार भी अपने कर्मचारियों को ऐसा ही शानदार गिफ्ट देने की तैयारी में है।

दीवाली से पहले बोनस और DA का डबल धमाल

राज्य सरकार जल्द ही दीवाली से पहले बोनस और बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA) की घोषणा करने वाली है। इतना ही नहीं, पेंशनर्स के लिए भी महंगाई राहत (DR) की दर में इजाफा होगा। यानी इस त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की जेबें भारी होने वाली हैं। सूत्रों की मानें तो यह ऐलान जल्द ही हो सकता है, जिससे कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।

14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बोनस की सौगात

यूपी में करीब 14.82 लाख अराजपत्रित कर्मचारी, वर्कचार्ज और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी इस बोनस के हकदार होंगे। सरकार की ओर से प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 7,000 रुपये तक का बोनस मिलने की संभावना है। इस बोनस योजना से राज्य के खजाने पर लगभग 1,022 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। फिर भी, सरकार अपने कर्मचारियों को त्योहारों के मौके पर खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

DA में 3% की बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी राहत

सातवें वेतनमान के तहत आने वाले करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए भी अच्छी खबर है। अभी तक 55% की दर से मिलने वाला महंगाई भत्ता अब 3% की बढ़ोतरी के साथ 58% हो जाएगा। यह लाभ जल्द ही कर्मचारियों को मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के DA में भी बढ़ोतरी की घोषणा हर साल की तरह बाद में की जाएगी।

वहीं, प्रदेश के करीब 12 लाख पेंशनर्स को भी महंगाई राहत (DR) की दर में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। DA और DR में यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू होगी, जिससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को रेट्रोएक्टिव बेनिफिट भी मिलेगा।

त्योहारों में कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

इस बड़े ऐलान के साथ यूपी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स की खुशी को प्राथमिकता दे रही है। दीवाली से पहले यह तोहफा न सिर्फ कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान लाएगा, बल्कि उनके त्योहारी उत्साह को भी दोगुना कर देगा। अब सभी की नजरें सरकार के आधिकारिक ऐलान पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *