2.5 साल पूरे हो गए, ढाई साल और CM रहूंगा… सत्ता परिवर्तन पर बोले सिद्धारमैया

2.5 साल पूरे हो गए, ढाई साल और CM रहूंगा... सत्ता परिवर्तन पर बोले सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया..

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन होगा या नहीं, इसको लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा है कि मैंने ढाई साल पूरे कर लिए हैं और अगले ढाई साल तक सत्ता में बना रहूंगा यानी मैं पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर रहूंगा. सिद्धारमैया ने कहा कि लोग कहते रहते हैं कि नवंबर में ढाई साल पूरे हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मैं कहना चाह रहा हूं कि आलाकमान का जो भी फैसला हो, हमें उसका पालन करना होगा. अगले साल मैसूर दशहरा पर मैं फूल क्यों न चढ़ाऊं? मुझे उम्मीद है कि अगले साल भी मैसूर दशहरा पर मैं चढ़ाऊंगा. मैं इतने सालों से यही करता आ रहा हूं.

वहीं, इस दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक सफर पर की गई भविष्यवाणियों और शंकाओं पर भी बात की. सिद्धारमैया ने कहा कि लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा, लेकिन मैं बन गया. कई लोगों ने कहा कि मेरी कार पर कौआ बैठना अपशकुन होता है और मैं मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि मैं बजट पेश नहीं करूंगा, लेकिन मैंने किया.

और अगले ढाई साल तक सत्ता में बना रहूंगा

वहीं, अपने अब तक के कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने ढाई साल पूरे कर लिए हैं और अगले ढाई साल तक सत्ता में बना रहूंगा. मुख्यमंत्री का यह बयान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के वफादार कांग्रेस विधायक डॉ. रंगनाथ की टिप्पणी के बाद आई है.

डॉ. रंगनाथ ने क्या कहा था?

डॉ. रंगनाथ ने कहा था कि एक न एक दिन वह (डीके शिवकुमार) मुख्यमंत्री बनें, यही हम सबकी इच्छा है. मुझे विश्वास है कि वह एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे. मतदाता, पार्टी कार्यकर्ता और जनता सभी उन्हें भविष्य में मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *