अमीरी में शाहरुख खान की बादशाहत बरकरार, भारत ही नहीं, दुनियाभर के सितारों को छोड़ा पीछे


एक बार फिर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अमीरी की बादशाहत हासिल की है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2025) आ चुकी है. जो बताती है कि शाहरुख खान पिछले साल के मुकाबले लंबी छलांग लगाने में कामयाब हुए हैं.

इस बार वह इकलौते इंडियन एक्टर हैं जो बिलेनियर की लिस्ट में शुमार हुए हैं. उनकी नेटवर्थ ₹12490 करोड़ आंकी गई है. ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले भी कहीं ज्यादा है. साल 2024 में शाहरुख खान की नेटवर्थ इसी लिस्ट में 75000 करोड़ रुपये बताई गई थी. शाहरुख खान ने इसी के साथ टेलर स्विफ्ट से लेकर टॉम क्रूज जैसे हॉलीवुड स्टार्स को भी पटखनी दे दी है.

बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट सामने आई. जिसमें शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर एक्टर बन गए. उन्होंने इस बार कई ग्लोबल स्टार्स को भी मात दी है.

बिलेनियर बने शाहरुख खान: लिस्ट में बताया गया, ‘बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 59 की उम्र में बिलेनियर क्लब में शामिल हुए हैं. ये पहली बार हुआ है. उनकी नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर यानी 12,490 करोड़ रुपये आंकी गई है.’

शाहरुख खान ने इस बार तगड़ी छलांग लगाई है. भारत में तो वह नंबर वन रीच सेलिब्रिटी बने ही हैं. इसी के साथ उन्होंने कई ग्लोबल स्टार्स को भी अमीरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

इस लिस्ट में नंबर तीन पर बॉलीवुड के तीन सबसे पॉपुलर स्टार्स के नाम हैं. बॉलीवुड के सरताज बादशाह शाहरुख खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

इस लिस्ट में शाहरुख खान न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के कई अमीरों को पीछे छोड़ा है. उनके बाद टेलर स्विफ्ट ($1.3 बिलियन), अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ($1.2 बिलियन), जेरी सीनफील्ड ($1.2 बिलियन) और सेलेना गोमेज़ ($720 मिलियन) जैसे दिग्गज शामिल हैं.

दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की बिजनेस पार्टनर जूही चावला हैं. जूही चावला और उनकी फैमिली की नेटवर्थ ₹ 7790 करोड़ बताई गई है. इसके बाद ऋतिक रोशन हैं जो ₹2160 करोड़ के मालिक हैं.

शाहरुख खान पिछले कई सालों में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी एक्शन स्टाइल पर केंद्रित फिल्में की जिन्हें न केवल क्रिटिक्स ने सराहा, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. शाहरुख अब बेटी सुहाना खान के साथ ‘किंग’ में नजर आएंगे.

हालांकि यहां ये गौर करना जरूरी है कि शाहरुख खान पिछले कई सालों से भारत के सबसे अमीर स्टार बने हुए हैं. दूसरे और तीसरे नंबर वाले सितारों के बीच काफी अंतर है. बता दें शाहरुख खान को बॉलीववड में 30 साल हो गए हैं. उन्होंने एक आउटसाइडर के तौर पर करियर की शुरुआत दीवाना फिल्म से की थी. आज की तारीख में वह एक्टिंग भी करते हैं और खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है. साथ ही कई अन्य बिजनेस और इन्वेस्टमेंट में भी माहिर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *