
अक्षय कुमार
Akshay Kumar Best Villain Award: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने 34 साल के एक्टिंग करियर में 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इस दौरान अक्षय ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी ‘हीरोगिरी’ दिखाई है. हालांकि अक्षय सिर्फ हीरोगिरी दिखाने में ही सीमित नहीं रहे हैं, बल्कि वो बड़े पर्दे पर विलेन बनकर भी दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. 24 साल पहले आई एक पिक्चर के लिए तो अक्षय ने बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था.
अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ के जरिए अपनी एक्टिंग की पारी का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक्शन फिल्मों के साथ-साथ कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में भी की. वहीं जब निगेटिव रोल में खुद को साबित करने की बारी आई तो इसमें भी ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले अक्षय पीछे नहीं हटे.
इस फिल्म में निभाया था निगेटिव रोल
अक्षय कई फिल्मों में निगेटिव रोल निभा चुके हैं. लेकिन, हम आपसे जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो साल 2001 में आई थी. इसका नाम है ‘अजनबी’. इस पिक्चर में अक्षय के साथ बॉबी देओल, करीना कपूर खान और बिपाशा बसु जैसे सितारों ने लीड रोल निभाया था. बता दें कि ये बिपाशा की डेब्यू फिल्म थी और उन्होंने भी पिक्चर में निगेटिव रोल प्ले किया था.
जीता था बेस्ट विलेन का अवॉर्ड
अजनबी अक्षय के करियर की शानदार फिल्मों में गिनी जाती है. इसमें उन्होंने विक्रम बजाज नाम का किरदरा निभाया था. विलेन का रोल करके भी अक्षय सुपरहिट हो गए थे. अब्बास बर्मावाला और मस्तान बर्मावाला ने मिलकर इसका डायरेक्शन किया था. इसमें दिलीप ताहिल, जॉनी लीवर और शरत सक्सेना जैसे सितारे भी थे. फिल्म में अक्षय को उनके अभिनय के लिए बेस्ट विलेन के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आ रहे हैं. इसमें अहम रोल में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी दिखाई दे रहे हैं. फिल्म ने सिनेमाघरों में 19 सितंबर को दस्तक दी थी. जॉली एलएलबी ने 12 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 97 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.