Yash Raj Films: मुंबई सपनों की नगरी है और हर साल यहां हजारों लोग आंखों में ख्वाब सजाकर आते हैं. हर किसी का यही सपना होता है कि कैसे भी कर के बॉलीवुड में एक मुकाम बनाया जाए. हिंदी सिनेमा का एक छोटा सा हिस्सा बनने के लिए भी लोग ना जाने कितने बलिदान देते हैं और क्या-क्या करते हैं. बॉलीवुड में बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस के सामने लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है, जो इस दुनिया में आकर इसका हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन ये हो पाना बड़ा मुश्किल काम होता है.
इंडस्ट्री में आजकल की फिल्मों से फैंस को इस बात की शिकायत है कि कहानी दमदार नहीं होती. कई ऐसी फिल्में हैं, जो बनती तो काफी बड़े बजट पर हैं, लेकिन कहानियों में वो बात नहीं होती. कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो कहानी बुनने की इस कला के महारथी होते हैं. तो अगर आप में भी ये हुनर है, तो देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स को आप की ही तलाश है.
YRF फिल्म्स ने शेयर किया पोस्ट
YRF फिल्म्स ने YRF स्क्रिप्ट सेल (YRF Script Cell) लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य ऐसे स्कृिप्ट राइटर्स को खोजना है जिनकी कहानी अलग हों और जो बड़े पर्दे पर अपनी कहानी को एक नया आकार लेते हुए देखना चाहें. YRF ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां इसके बारे में सारी जानकारी दी गई है.
The YRF Script Cell is a call to all writers aspiring to build a career in the Hindi film industry!
We want to find the next generation of thinkers who can bring us innovative and compelling ideas that will hopefully define the future of cinema.
It is our endeavour to discover pic.twitter.com/hJhl7klnru
— Yash Raj Films (@yrf) October 1, 2025
यहां कर सकते हैं अप्लाई
इस पोस्ट में लिखा गया है- ये कॉल है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के इच्छुक सभी राइटर्स के लिए. वाईआरएफ स्क्रिप्ट सेल आपको बुला रहा है. हम अगली पीढ़ी के थिंकर्स को खोजना चाहते हैं जो हमें ऐसे नए और बेहतरीन आइडिया दे सकें जो सिनेमा के भविष्य को बदल कर रख दें. हमारा प्रयास ऐसे नए लेखकों को खोजना है जिनके पास कहने के लिए एक कहानी है, लेकिन वो हमसे और हमारे डायरेक्टर्स से सम्पर्क नहीं कर पा रहे हैं.
क्या आपके पास कोई ऐसी कहानी है जो दर्शकों को प्रभावित कर सके? तो, ये आपके लिए मौका है. अगर हमें आपका आइडिया पसंद आया और आगे बढ़ाने लायक लगता है, तो हमारी टीम आपसे स्क्रीनप्ले की बात करेगी. आप http://scripts.yashrajfilms.com वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.