Student Suicide: स्कूली स्टूडेंट्स अधिक कर रहे हैं सुसाइड, NCRB की नई रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे

Student Suicide: स्कूली स्टूडेंट्स अधिक कर रहे हैं सुसाइड, NCRB की नई रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे

NCRB 2023 रिपोर्ट के अनुसार देश में 10 सालों में सबसे अधिक स्टूडेंट सुसाइड Image Credit source: Getty image

Student Suicide: स्टूडेंट सुसाइड को लेकर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है. इसी कड़ी में नेशनल टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट IITs को नोटिस भी जारी कर चुका है. इस बीच नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की नई रिपोर्ट जारी हुई है.29 सितंबर 2025 को जारी हुई इस रिपोर्ट के अनुसारदेश में स्टूडेंट सुसाइड की दर बढ़ी है तो वहीं सुसाइड करने वाले स्टूडेंट्स में सबसे अधिक सेकेंडरी क्लास के स्टूडेंट्स हैं.

आइए जानते हैं कि स्टूडेंट सुसाइड को लेकर NCRB की नई रिपोर्ट में क्या जानकारियां हैं?

2023 में स्टूडेंट सुसाइड दर 10 साल में सबसे अधिक

29 सितंबर को जारी NCRB 2023 रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में स्टूडेंट सुसाइड दर 10 साल में सबसे अधिक दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में देशभर के अंदर कुल 13,892 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया, जो साल 2023 में हुए कुल सुसाइड का 8.1 फीसदी है. वहीं 2022 में कुल 13,044 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था, जो कुल सुसाइड का 7.6 फीसदी था. इससे पूर्व साल 2014 में 8032 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था, जो उस साल होने वाले कुल सुसाइड का 6.1 फीसदी था.

सेंकेडरी क्लास के स्टूडेंट्स की सुसाइड दर सबसे अधिक

NCRB 2023 रिपोर्ट में स्टूडेंट सुसाइड को श्रेणी में भी बांटा है. रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में दर्ज किए स्टूडेंट सुसाइड में सबसे अधिक सुसाइड सेकेंडरी क्लास यानी 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स ने किए हैं. कुल स्टूडेंट सुसाइड में सेकेंडरी क्लास के स्टूडेंट सुसाइड की दर 24.6 फीसदी है. इसी तरह मीडिल लेवल यानी 6 से 8 क्लास के स्टूडेंट्स की सुसाइड दर 18.6 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं हायर सेंकेंडरी लेवल यानी 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट सुसाइड दर 17.5 फीसदी है, जबकि प्राइमरी क्लास के स्टूडेंट की सुसाइड दर 14.8 फीसदी दर्ज की गई है.

प्रोफेशनल्स कोर्स कर रहे स्टूडेंट की सुसाइड दर सबसे कम

NCRB 2023 रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रोफेशनल्स कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स की सुसाइड दर सबसे कम दर्ज की गई है. साल 2023 में दर्ज किए कुल स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले में प्रोफेशनल्स कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स की सुसाइड दर 0.4 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स की सुसाइड दर 5.5 फीसदी दर्ज की गई है. इस तरह डिप्लोमा कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स की सुसाइड दर 1.7 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि ऐसे युवा, जो कहीं शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे हैं, उनकी सुसाइड दर 11.8 फीसदी दर्ज की गई है.

यह खबर भी पढ़ें-UPSC CMS 2025 interview schedule: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया CMS 2025 इंटरव्यू शेड्यूल, ऐसे करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *