
आवारापन 2 पर सबसे बड़ा अपडेट आ गया
Awarapan 2 Update: इस साल कई बड़ी फिल्में और सीरीज आईं है. जिसमें से आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. खासकर राघव जुयाल और इमरान हाशमी वाले सीन्स तो छा गए. यूं तो शो के पार्ट 2 को लेकर भी चर्चा चल रही है. पर उससे पहले इमरान हाशमी को कुछ बड़ी फिल्मों पर काम करना है. जो है इमरान हाशमी की ‘आवारापन 2’. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन असली एक्शन 4000 किलोमीटर दूर किया जाएगा. जहां के लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर रखी है.
दरअसल ‘आवारापन 2’ को Nitin Kakkar डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं इमरान हाशमी के साथ 1000 करोड़ी एक्ट्रेस होने वाली हैं. हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर नई रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि टीम ने बैंकॉक में 40 दिन के शूटिंग शेड्यूल की प्लानिंग की है. जिसके बाद मुंबई में बड़े लेवल पर शूटिंग की जाएगी.
‘आवारापन 2’ के पहले शेड्यूल में क्या होगा?
फिल्म ‘अवारापन’ के आखिरी सीन में शिवम का अपनी प्रेमिका से मिलने का सीन दिखाया गया था. नई रिपोर्ट के मुताबिक, सीक्वल इसी प्वाइंट से शुरू हो रहा है. जहां शिवम वापस आता है और दिशा पाटनी के किरदार से मिलता है. जी हां, दिशा पाटनी फिल्म में होंगी. जो कल्कि पार्ट 1 का हिस्सा रह चुकी हैं. फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. पिछले हफ्ते नितिन और प्रोड्यूसर ने बैंकॉक की बिजी सड़क पर शूटिंग शुरू की.
अब एक लोकल मार्केट में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन शूट किया जाएगा. इसके अलावा सभी एक्शन सीक्वेंस और गाने भी उसी लोकेशन पर शूट किए जाएंगे. दरअसल प्रोड्यूसर्स ने टाइट सिक्योरिटी रखी है. ताकी किसी भी तरह तस्वीरें ऑनलाइन लीक न हो जाए.
इमरान छोड़िए, दिशा करेंगी एक्शन?
ऐसा भी पता लगा है कि फिल्म में इमरान हाशमी एकदम पतले और फ्रेंच दाढ़ी में नजर आएंगे. जबकि, दिशा पाटनी ने भी काफी ट्रेनिंग ली है, क्योंकि फिल्म में उनके एक्शन सीन्स होंगे. जानकारी के मुताबिक बैंकॉक शेड्यूल नवंबर की शुरुआत तक पूरा हो जाएगा. जिसके बाद मुंबई में इमोशनल सीन्स पर फोकस करने की बात कही जा रही है. दरअसल मेकर्स ने वहां दो शेड्यूल पहले से ही प्लान कर लिए हैं. जिनमें से एक स्टूडियो में घर जैसा सेट बनाया जाएगा. बताते चले कि इमरान हाशमी की यह फिल्म कलेक्शन में तो नहीं, पर दिल जीतने में कामयाब रही थी. शायद यही वजह है कि मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग की है. वहीं दिशा भी नए प्रोजेक्ट्स से जुड़ गई हैं.