उड़ान के तैयार है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इस दिन PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

उड़ान के तैयार है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इस दिन PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

8 अक्तूबर को हो सकता है मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन.

नवी मुंबई में बनने वाला नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी पूरी तैयारी के साथ यात्रियों के लिए जल्द खुलने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर को इस आधुनिक एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं. अडानी ग्रुप के द्वारा संचालित यह एयरपोर्ट नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस हासिल कर चुका है, जो इसके सभी सुरक्षा और नियामक मानकों को पूरा करने का प्रमाण है. अब एयरपोर्ट अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए पूरी तरह सक्षम है.

गौतम अडानी ने की वर्कर्स से मुलाकात

इस खास मौके से पहले अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, दिव्यांग कर्मचारी, महिला कर्मी, इंजीनियर, कारीगर, फायर फाइटर और सुरक्षा गार्ड्स के साथ उनकी व्यक्तिगत मुलाकात हुई. अडानी ने कहा, यह सफलता हजारों हाथों की मेहनत का नतीजा है. जब यह एयरपोर्ट लाखों उड़ानों और करोड़ों यात्रियों को जोड़ने का काम करेगा, तो इन लोगों की मेहनत की गूंज हर उड़ान और हर कदम पर महसूस होगी.

एयरोड्रम का मिला लाइसेंस

एयरपोर्ट को मिलने वाला DGCA का एयरोड्रम लाइसेंस इस क्षेत्र को दुनिया से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है. अडानी ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार की CIDCO ने मिलकर इस परियोजना को पांच चरणों में विकसित किया है. पहले चरण में एयरपोर्ट का क्षमता लगभग 2 करोड़ यात्रियों की सालाना सेवा देने की है.

इंडिगो और एयर इंडिया पहली उड़ान सेवा शुरू करेंगे

एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. खासतौर पर, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल उड़ान संचालित करेगी. इंडिगो पहले दिन ही 15 से अधिक शहरों के लिए लगभग 18 दैनिक उड़ानें संचालित करेगी. एयर इंडिया भी शुरूआती चरण में देश के 15 शहरों को जोड़ने वाली 20 दैनिक उड़ानें चलाएगी.

भारत का पहला ऑटोमेटेड कार्गो टर्मिनल

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में देश का पहला पूरी तरह से ऑटोमेटेड कार्गो टर्मिनल भी स्थापित किया गया है. यह सुविधा न केवल कार्गो संचालन को तेज़ करेगी बल्कि लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भी क्रांतिकारी बदलाव लाएगी. एयरपोर्ट कुल 1,160 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जो इसे आकार और क्षमता दोनों में बेहद विशाल बनाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *