
दूसरे बच्चे की मां बनेंगी सोनम!
Sonam Kapoor Second Pregnancy: सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर में एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनम अपनी गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में हैं और परिवार में इस वक्त खुशी का माहौल है. हालांकि अभी तक सोनम या उनके परिवार में से किसी ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है.
लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही सोनम और आनंद अपनी इस खुशखबरी को सभी के साथ शेयर करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, अभी एक हफ्ते पहले ही सोनम ने शेयर किया था कि वह जल्द ही एक्टिंग में वापसी करेंगी और साल 2025 की आखिरी तिमाही में मां बनने के बाद अपना पहला प्रोजेक्ट शुरू करेंगी.
बेटे को बड़ा होते हुए देखना चाहती थी – सोनम
सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, “मैं मां बन गई और इसे जितना हो सके उतना समय देना चाहती थी ताकि मैं अपने बेटे को बड़ा होते हुए देख सकूं. मैं मां होने के एहसास का आनंद लेना चाहती थी और यह मेरे जीवन का सबसे संतोषजनक अनुभव रहा है. अब, मैं वह काम करूंगी जो मुझे करना पसंद है – एक्टिंग.” उन्होंने आगे कहा, “मैं ऐसे टॉपिक्स की ओर आकर्षित हो रही हूं जो मुझे उभरने का मौका देते हैं.”
दूसरी बार मां बनेंगी सोनम कपूर?
सोनम ने आगे कहा कि मैंने हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट्स चुनने की कोशिश की है, जिनकी कहानी का केंद्र लड़की हो और यह नजरिया नहीं बदला है. मैं ऐसे प्रोजेक्ट्स करना चाहती हूं जहां महिला की भूमिका कई लेवल्स पर हो, न कि सिर्फ एक तरह की. मैं कैमरे के सामने वापस आने के लिए एक्साइटेड हूं और मां बनने के बाद मेरा पहला प्रोजेक्ट 2025 की अंतिम तिमाही में शुरू होगा. इसका मतलब है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा जब तक दोबारा माता-पिता बनने की खबर की पुष्टि नहीं करते हैं, तब तक सभी को इंतजार करना होगा. सोनम को आखिरी बार 2023 में रिलीज़ होने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था.