
झारखंड होमगार्ड भर्ती 2025
Jharkhand Home Guard Recruitment 2025: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. अगर आप 7वीं या 10वीं पास हैं तो आपके लिए होमगार्ड में नौकरी पाने का शानदार मौका है. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 510 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट simdega.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद फिर लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करनी होगी और उसका प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें और जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.
कितने पद और योग्यता क्या होगी?
इस भर्ती में ग्रामीण गृह रक्षक के 467 पद हैं और शहरी गृह रक्षक के लिए 43 पद शामिल किए गए हैं. ग्रामीण पदों के लिए उम्मीदवार को कम से कम 7वीं पास होना जरूरी है. वहीं शहरी पदों के लिए कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की आयु 19 से 40 साल के बीच होनी चाहिए और जो कि 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी. आवेदन करने के लिए फीस 200 रुपये तय की गई है.
चयन की प्रक्रिया कैसे होगी?
यह भर्ती सिमडेगा और आसपास के कई प्रखंडों में की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता (physical fitness) परीक्षा और हिंदी राइटिंग परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. वहीं, शहरी गृह रक्षक पदों के लिए तकनीकी दक्षता (technical efficiency) परीक्षा भी होगी. आवेदन करने से पहले ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ लें.
यह खबर भी पढ़ें-UPSC CMS 2025 interview schedule: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया CMS 2025 इंटरव्यू शेड्यूल, ऐसे करें चेक