सहारनपुर में कांग्रेस सासंद इमरान मसूद हाउस अरेस्ट, जा रहे थे बरेली, बोले- धर्म देखकर हो रही कार्रवाई

सहारनपुर में कांग्रेस सासंद इमरान मसूद हाउस अरेस्ट, जा रहे थे बरेली, बोले- धर्म देखकर हो रही कार्रवाई

इमरान मसूद

बरेली में पोस्टर को लेकर हुए दंगे के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है, बरेली मामले को लेकर आज बरेली के उच्च अधिकारियों से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा एमएलसी शाहनवाज खान को देर रात से ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि मेरे खिलाफ एकतरफा और धर्म को देखकर कार्रवाई की जा रही है.

बुधवार को पार्टी का एक डेलिगेशन सांसद इमरान मसूद के नेतृत्व में बरेली जाने को तैयार था, लेकिन LIU की रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया. देर रात से ही दोनों नेताओं के आवासों पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना अनुमति प्रवेश नहीं दिया जा रहा.

तनावपूर्ण माहौल को लेकर किया हाउस अरेस्ट

बताया जा रहा है कि बरेली में “I Love मोहम्मद” पोस्टर विवाद के चलते पहले से ही तनाव का माहौल है. ऐसे में नेताओं का पहुंचना स्थिति को और अधिक गंभीर बना सकता था. हाउस अरेस्ट के फैसले के बाद समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन है. वहीं पुलिस प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि शांति-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी हालत में हालात बिगड़ने नहीं दिए जाएंगे. इस घटनाक्रम से जिले की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है. प्रशासन दोनों नेताओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है

चुनाव से डर रही है सरकार

कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार को 2027 चुनाव का डर सता रहा है. इसीलिए उन्हें घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हम पर ही बुलडोजर चलाने की योजना बना रही है. सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि फतेहपुर में मजार पर अराजकता हुई थी, वहां कोई कार्यवाही नहीं हुई.

धर्म देखकर हो रही कार्रवाई

मसूद ने कहा कि हमारी हर एक चीज पर पाबंदी लगा दी गई है. सरकार धर्म देखकर मेरे ऊपर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें बताया जा रहा है कि माहौल खराब है, लेकिन हम शांति के दूत हैं और मोहब्बत के प्रहरी हैं. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश के अंदर इस तरह का माहौल है कि पोस्टर देखकर लोगों की टांगे तोड़ी जा रही हैं.कांग्रेस नेता ने अपने एक बयान में मुस्लिम लोगों से अपील कर कहा कि नमाज के बाद प्रदर्शन करने का तमाशा बंद करें. उन्होंने कहा कि मस्जिदें नमाज के लिए होती हैं, हिंसा के लिए नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *