Zubeen Garg: जुबीन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा एक्शन, मैनेजर और ऑर्गनाइजर को किया गया गिरफ्तार

Zubeen Garg: जुबीन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा एक्शन, मैनेजर और ऑर्गनाइजर को किया गया गिरफ्तार

जुबीन गर्ग केस

Zubeen Garg: सिंगर जुबीन गर्ग के मौत के मामले में पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) के चीफ ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि जुबीन गर्ग के मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर से पूछताछ हो रही है.

श्यामकानु महंत को सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया, जबकि सिद्धार्थ शर्मा की गिरफ्तारी गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से की गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को बुधवार सुबह गुवाहाटी लाया गया.

नोटिस किया गया जारी

19 सितंबर को असम सरकार ने समुद्र में डूबने से सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत की इन्वेस्टिगेशन के लिए विशेष डीजीपी एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने श्यामकानु , सिद्धार्थ और सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्यों तथा महोत्सव के लिए सिंगापुर गए लोगों सहित कई लोगों को नोटिस जारी कर अपने बयान दर्ज कराने को कहा है.

सीआईडी ​​के सामने पेश होने का नोटिस

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने पहले बयान में कहा था कि श्यामकानु और सिद्धार्थ के खिलाफ इंटरपोल के जरिए से ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया गया है, जिसमें उन्हें 6 अक्टूबर तक सीआईडी ​​के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *