Ranveer Singh Film: बहुत हुआ ‘धुरंधर’-‘डॉन’! अब बड़ी ‘जंग’ की तैयारी में रणवीर सिंह, अगली फिल्म पर आ गया धांसू अपडेट

Ranveer Singh Film: बहुत हुआ 'धुरंधर'-'डॉन'! अब बड़ी 'जंग' की तैयारी में रणवीर सिंह, अगली फिल्म पर आ गया धांसू अपडेट

रणवीर सिंह की फिल्म पर क्या जानकारी मिल गई?

Ranveer Singh Film: रणवीर सिंह के पास जितनी फिल्में हैं, उतनी ही फिल्मों से उनका पत्ता भी कट गया है. एक्टर को कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करना था, पर उनकी ‘हां-न’ ने पूरा खेल बिगाड़कर रख दिया है. इस वक्त वो अपनी ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसको दिसंबर की शुरुआत में रिलीज कर दिया जाएगा. हालांकि, उसके बाद उन्हें फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ पर काम करना होगा. जिस पर लगातार अपडेट भी सामने आ रहे हैं. पर जिस एक और प्रोजेक्ट को लेकर वो चर्चा में हैं, वो है- जॉम्बी फिल्म. जिसे जय मेहता बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म को Applause एंटरटेनमेंट वाले प्रोड्यूस करने वाले हैं. अब पिक्चर का नाम भी सामने आ गया है.

रणवीर सिंह की जॉम्बी फिल्म को लेकर जैसा अपडेट मिल रहा है, यह उनके लिए बड़ी पिक्चर साबित हो सकती है. दरअसल रणवीर सिंह ने जिनके साथ हाथ मिलाया है, वो पहले भी कई फिल्मों पर काम कर चुके हैं. जिसमें हैं- ‘जीओ शान से’, ‘मफिया’, ‘पॉलिसीवाला गुंडा’,’ज़िद’ ‘मुस्कुराहट’ (1992)… अब रणवीर सिंह की फिल्म को क्या और क्यों यह नाम दिया है?

रणवीर सिंह की फिल्म का नाम?

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर एक रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि जय मेहता और रणवीर सिंह की जॉम्बी फिल्म के लिए टाइटल लॉक कर दिया गया है. उनकी फिल्म का नाम ‘प्रलय’ होगा. यह फिल्म की कहानी से एकदम कनेक्टेड है, जिसमें नैचुरल और मैन मेड डिजास्टर देखने को मिलेगा. पिक्चर में एक ऐसे शख्स की कहानी होगी, जो मुश्किल वक्त में भी अपने परिवार को बचाने के लिए हर हद पार कर जाएगा. कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अच्छी लगी है. जिसे लेकर वो राइटिंग टीम से बार-बार चर्चा कर रहे हैं.

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

फिलहाल रणवीर सिंह को ‘डॉन 3’ की शूटिंग करनी है. 2026 के दूसरे हाफ में वो फ्री हो जाएंगे, जिसके बाद जय मेहता की फिल्म पर काम होगा. दरअसल इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में लंबा वक्त लगेगा. क्योंकि मेकर्स एक पूरी नई दुनिया बनाने वाले हैं. जिसका थीम वर्ल्ड वॉर Z और आई एम ए लेजेंड जैसा है. इस फिल्म में एक्टर को परिवार के लिए कई दुश्मनों का सामना करना होगा. कहा जा रहा है कि उनके अपोजिट किसी टॉप ए-लिस्ट एक्ट्रेस को कास्ट करने की खबरें हैं.

अगली फिल्म कौनसी होगी?

एक बार रणवीर सिंह की धुरंधर को रिलीज कर दिया जाएगा. उसके बाद डॉन 3 का काम करना होगा. हालांकि, एक्टर लगातार कई स्क्रिप्ट्स भी पढ़ रहे हैं. वो आने वाले समय के लिए और भी बड़ी फिल्में साइन करने की तैयारी में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *