
दीपिका पादुकोण का बयान
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. दीपिका इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके हिस्से में एक या दो नहीं, बल्कि 3-3 फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 1000-1000 करोड़ का कारोबार करके दिखाया है. वहीं हाल ही में इंडियन सिनेमा के 25 साल पूरे होने के मौके पर IMDb की एक स्पेशल रिपोर्ट में, उन्हें इस सदी की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक बताया गया.
इस अचीवमेंट के बाद दीपिका ने अपने सफर के बारे में एक जबरदस्त बयान जारी किया, जिसे कई लोग हाल ही में उनके दो बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स से बाहर निकलने के संदर्भ में देख रहे हैं. आईएमडीबी की रिपोर्ट में दीपिका को साल 2000 के बाद से सबसे लोकप्रिय फिल्म टाइटल के लिए चौथे स्थान पर रखा गया है. अपनी 10 बड़ी फिल्मों के नाम के साथ, उन्होंने अमिताभ बच्चन, सलमान खान और ऐश्वर्या राय जैसे कई इंडस्ट्री के बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया है.
चुनौती देने से कभी नहीं डरी – दीपिका
इस खास मौके पर दीपिका ने अपने करियर के ऑप्शन पर विचार किया. उन्होंने कहा, “जब मैंने अपना सफर शुरू किया था, तो मुझे अक्सर बताया जाता था कि सफल होने के लिए एक महिला को अपने करियर को कैसे संभालना चाहिए या कैसे करना चाहिए. हालांकि शुरू से ही, मैं सवाल पूछने, लोगों को नाराज करने, कठिन रास्ते पर चलने और मौजूदा स्थिति को चुनौती देने से कभी नहीं डरी.”
दीपिका का “कठिन रास्ते पर चलने” वाला ये बयान ऐसे मौके पर सामने आया है, जब उनके प्रोफेशनल फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं. लोग उनके इस बयान को अपनी दो बड़ी फिल्मों से बाहर होने से जोड़कर देख रहे हैं. इस साल की शुरुआत में, ऐसी खबरें आई थीं कि दीपिका ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास स्टारर फिल्म “स्पिरिट” छोड़ दी है. उस समय की रिपोर्टों में ये कहा गया था कि उन्होंने डायरेक्टर के सामने सिर्फ 8 घंटे काम करने की बात रखी थी और मुनाफे में हिस्सेदारी की भी मांग की थी.
‘स्पिरिट’ के बाद ‘कल्कि 2’ से भी बाहर
कहा जाता है कि दीपिका की हिस्सेदारी की मांग डायरेक्टर को रास नहीं आई थी. जिसके चलते दीपिका इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं. हाल ही में “कल्कि 2898 एडी” के मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की कि दीपिका अब फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी, क्योंकि उन्हें साझेदारी नहीं मिल पाई. एक के बाद एक बड़ी फिल्मों से बाहर होने के चलते दीपिका के प्रोफेशनल करियर पर काफी सवाल उठ रहे थे. लेकिन उनका ये बयान शायद उसी का जवाब है.