नमस्कार, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं
आज के प्रमुख इवेंट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. समारोह का आयोजन दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगा.
- जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट वही लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर पाएंगे, जिन लोगों का आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो चुका है. अभी तक यह नियम तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होता था.
- भारत और चार देशों (आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विजरलैंड) के यूरोपियन ब्लॉक EFTA के बीच फ्री ट्रेड डील लागू हो रही है. इस एग्रीमेंट के तहत EFTA भारत में 15 साल में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा.
अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
- चेन्नई में थर्मल पावर प्लांट की साइट का स्लैब गिरा; 9 मजदूरों की मौत, कई घायल
चेन्नई के एन्नोर थर्मल पावर प्लांट की नई साइट पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा हुआ. निर्माण कार्य के दौरान लोहे का स्लैब गिर गई. इस हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. सभी मजदूर लगभग 30 फीट ऊंचे स्लैब पर काम कर रहे थे. अचानक स्लैब टूट गया और मजदूर नीचे गिर पड़े. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने राहत-बचाव कार्य संभाला. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस जांच में जुटी है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- अमेरिका ने रूस को परमाणु हमले की धमकी दी, ट्रंप बोले- पुतिन सिर्फ कागज के शेर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन के पास क्वांटिको मिलिट्री बेस पर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी कि अमेरिका के पास सबसे आधुनिक परमाणु हथियार हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं करना चाहता. उन्होंने बताया कि रूस की धमकी के बाद अमेरिका ने अपनी सबसे खतरनाक परमाणु पनडुब्बी रूस के पास भेजी. ट्रंप ने पुतिन को कागज का शेर कहते हुए रूस की सैन्य शक्ति पर सवाल भी उठाया. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पवन सिंह की BJP में वापसी: आरके सिंह की बगावत का जवाब या NDA का मास्टरस्ट्रोक?
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने बिहार चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह से मुलाकात कर सियासी हलचल तेज कर दी है. बीजेपी में उनकी वापसी से NDA को मगध और शाहाबाद में फायदा मिलने की उम्मीद है. मंगलवार को पवन सिंह ने कुशवाहा के पैर छूकर मेलजोल दिखाया, जबकि पिछली बार उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने से कुशवाहा की हार हुई थी. अब यह मुलाकात NDA की रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है. माना जा रहा है कि पवन सिंह की बीजेपी में री-एंट्री से पार्टी के जरिए BJP ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का विकल्प ढूंढ लिया है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- टीम इंडिया को कब मिलेगी एशिया कप की ट्रॉफी? अब फैसला 5 देशों के हाथ में
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 जीतने के बावजूद अब तक ट्रॉफी नहीं पाई है. इस मामले पर दुबई में ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में बैठक हुई, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं हो सका. विवाद तब शुरू हुआ जब फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) चीफ नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी ने ट्रॉफी खुद रख ली, जिससे भारत बिना ट्रॉफी के जश्न मनाने को मजबूर हुआ. अब फैसला पांच टेस्ट खेलने वाले देशों वाले देशों के बोर्ड यानी भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के हाथों में सौंप दिया है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- GST 2.0: सरकार को 3 हजार शिकायतें मिलीं, आम जनता को नहीं मिल रहा कटौती का फायदा
देश में लागू हुए नए GST 2.0 के तहत 12% और 28% टैक्स स्लैब हटाकर केवल 5% और 18% दरें रखी गई हैं. कई जरूरी वस्तुएं टैक्स फ्री कर दी गई हैं. इसका उद्देश्य आम जनता को राहत देना है, लेकिन उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा. उपभोक्ता हेल्पलाइन को 3000 से अधिक शिकायतें मिली हैं कि दुकानदार टैक्स कटौती का फायदा नहीं दे रहे और गलत जानकारी देकर अधिक वसूली कर रहे हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फोटो ऑफ द डे

नई दिल्ली में मंगलवार को बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आईटीओ, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर, और साउथ दिल्ली के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में 24 घंटे के भीतर 65 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.
5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें
- उत्तर प्रदेश: लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर कैंची से हमला, सिर में लगे 10 टांके. पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली: प्राइवेट कंपनी के बाहर बैठे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, सुनी लोगों की शिकायतें. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- जम्मू-कश्मीर: CM उमर अब्दुल्ला बोले- पूर्ण राज्य के लिए BJP के साथ कोई समझौता नहीं, इसकी जगह इस्तीफा देना पसंद करूंगा. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तराखंड: जोशीमठ अब धंसेगा नहीं, 100 करोड़ खर्च कर 613 मीटर लंबी बनेगी सुरक्षा दीवार. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- राजस्थान: कफ सिरप से हो रहे बच्चे बीमार, भरतपुर, बांसवाडा में हड़कंप, सैंपल भेजे लैब. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें