
घर से सभी वास्तु दोष कैसे दूर करें?
Best Vastu remedies for home: वास्तु शास्त्र का व्यक्ति के जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है. घर की छोटी से लेकर बड़ी तक, हर एक चीज को रखने की सही दिशा और नियम वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं. अक्सर लोग घर बनवाते समय वास्तु के नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिसके चलते घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है. घर में वास्तु दोष होने पर सकारात्मक ऊर्जा के स्थान पर नकारात्मक ऊर्जा वास करने लगती है.
वास्तु दोष से कई तरह के रोग और शोक उत्पन्न हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में भी वास्तु दोष है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर के वास्तु दोष को बिना पैसे खर्च किए और बिना तोड़फोड़े के ठीक कर सकते हैं. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि बिना पैसे खर्च किए घर से सभी वास्तु दोष कैसे दूर करें.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बिना पैसे खर्च किए भी घर के वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आप नीचे दिए गए उपाय अपना सकते हैं:-
कपूर से दूर होगा वास्तु दोष
घर के जिस हिस्से में वास्तु दोष हो, वहां कपूर का टुकड़ा रख दें. कपूर के कुछ टुकड़े घी में डुबोकर मिट्टी के दीपक में जलाएं. रोजाना शाम के समय रसोई में कपूर जलाना भी अच्छा माना जाता है. कपूर के इन उपाय को करने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है.
घोड़े की नाल
काले घोड़े की नाल घर के मुख्य द्वार पर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. ध्यान रहे कि वह घोड़े की नाल अंग्रेजी के अक्षर ‘यू’ के आकार की होनी चाहिए.
कलश
अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व कोने में कलश रखना चाहिए. ध्यान रहे कि कलश कहीं से भी खंडित नहीं होना चाहिए. ईशान कोण में कलश रखने से भगवान गणेश की आशीर्वाद बना रहता है.
समुद्री नमक
घर के किसी कोने में एक कांच के कटोरे में समुद्री नमक भरकर रख दें. घर में पोछा लगाते समय भी पानी थोड़ा सा समुद्री नमक डाल लें और उससे पोछा लगाएं. ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होता है और पॉजिटिविटी बनी रहती है.
घर से सभी वास्तु दोष कैसे दूर करें?
बिना पैसे खर्च किए घर के सभी वास्तु दोष को दूर करने के लिए ये उपाय अपनाए जा सकते हैं:-
- घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखें और रात में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए.
- मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर लगानी चाहिए.
- घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिह्न बनाकर रखना चाहिए.
- घर के ईशान कोण में चांदी की वास्तु बनाकर रखनी चाहिए.
- घर के वायव्य कोण में एक दीपक जलाकर रखना चाहिए.
- घर के अग्निकोण में लाल बल्ब हमेशा जलाकर रखना चाहिए.
- घर के अग्निकोण में भगवान गणेश की तस्वीर या मूर्ति लगाएं.
- घर के अग्निकोण दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिए.
- घर के उत्तर-पूर्व कोने में कलश रखना चाहिए.
- घर के उत्तर-पूर्व कोने में कचरा या कोई भारी मशीन न रखें.
- घर के मुख्य द्वार पर सूर्य देव का यंत्र लगाना चाहिए.
- घर के दक्षिण-पश्चिम कोण में शाम को दीपक जलाकर रखें.
- घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में एक घड़े में पानी भरकर रखें.