बिग बॉस का 19 वां सीजन जब से शुरू हुआ है, तभी से ये लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. हालांकि, हर बार बिग बॉस के घर में किसी न किसी की लव स्टोरी जरूर शुरू होती है, उसी तरह इस बार अभिषेक बजाज और अशनूर का भी नाम जुड़ रहा है.
Who Is Akanksha Jindal: कौन हैं आकांक्षा जिंदल, जिसने घर वालों से लड़कर 8 साल पहले अभिषेक बजाज से की थी शादी, 2 साल बाद ही छूटा साथ
