
कोचिंग फीस
Coaching Fees: उत्तराखंड सरकार ने पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए बड़ी सुविधा देने की तैयारी की है. अब पूर्व सैन्यकर्मियों के जो बच्चे एनडीए और सीडीएस की कोचिंग करना चाहते हैं, उन छात्रों को फीस में 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा की फीस में छूट मिल सकेगी. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस योजना को लागू करने के लिए उपनल के प्रबंध निदेशक (Managing Director) को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कुछ स्टूडेंट्स आर्मी में आकर देश की सेवा करने की चाह रखते हैं, लेकिन कोचिंग सेंटर्स की बहुत ज्यादा फीस होने की वजह से वो इसका खर्च नहीं उठा पाते हैं. सरकार ने यह फैसला उनकी मुश्किलों को कम और उनकी समस्याओं को खत्म करने कि लिए उठाया है.
कोचिंग फीस में राहत का फैसला
बैठक में यह तय किया गया कि एनडीए और सीडीएस की कोचिंग फीस का आधा हिस्सा (50%) उपनल यानी उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड उठाएगा. इसके अलावा, 25% फीस में छूट दिलाने के लिए राज्य सरकार कोचिंग सेंटर्स से बातचीत करेगी. वहीं बाकी बचे 25% फीस का खर्चा छात्रों को खुद करना होगा.
बैठक में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल
इस बैठक मे पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह, मेजर जनरल ओ.पी. सभरवाल, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल ए.एस. रावत, मेजर जनरल पी.एस. राणा, मेजर जनरल डी. अग्निहोत्री तथा उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जे.एन.एस. बिष्ट सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
सैन्यधाम के निरीक्षण का आग्रह
इस बैठक के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैन्य अधिकारियों से निर्माणाधीन सैन्यधाम का दौरा कर उसे परखने और अपने सुझाव साझा करने का आग्रह किया. इस पर पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वो मंगलवार को उस जगह का निरीक्षण करेंगे.
यह खबर भी पढें- दिल्ली के स्कूलों में RSS के बारे में पढ़ाया जाएगा, वीर सावरकर और सुभाष चंद्र बोस भी पाठ्यक्रम में शामिल होंगे