पंजाब में आई बाढ़ ने पूरे राज्य में हाहाकार मचा दिया. बारिश और बारिश के चलते कई गांव पानी में डूब गए, खेतों में खड़ी फसलें चौपट हो गई. लोगों के सिर से छत भी छिन गई और वो बेघर हो गए. पंजाब में आए इस कुदरत के कहर को पूरे देश ने देखा. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई लोगों ने हाथ आगे बढ़ाया. वहीं केंद्र सरकार ने भी पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपए का प्रारंभिक राहत पैकेज घोषित किया था, जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं.
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपए का प्रारंभिक राहत पैकेज पर पंजाब के लोगों के साथ अन्याय बताया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के लिए एक बड़ा राहत पैकेज जारी करने की अपील की है. उन्होंने मांग की कि तत्काल व्यापक राहत पैकेज जारी किया जाए. इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब के लिए बड़े पैकेज की मांग की थी.
राहुल गांधी ने शेयर किया पंजाब का वीडियो
सोमवार (22 सितंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है. ये वीडियो उस समय का है जब राहुल पंजाब गए थे और उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी थी.
पंजाब को बाढ़ की वजह से लगभग ₹20,000 करोड़ का नुक़सान हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ₹1600 करोड़ का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है।
लाखों घर उजड़ गए, 4 लाख एकड़ से ज़्यादा की फ़सल बर्बाद हो गई और बड़ी संख्या में जानवर बह गए हैं।
फिर भी पंजाब pic.twitter.com/XxydwcHKYG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2025
‘बाढ़ की वजह से करीब 20,000 करोड़ का नुकसान’
राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा ‘पंजाब को बाढ़ की वजह से लगभग 20,000 करोड़ का नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1600 करोड़ का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है’. उन्होंने कहा कि लाखों घर उजड़ गए, 4 लाख एकड़ से ज्यादा की फसल बर्बाद हो गई और बड़ी संख्या में जानवर बह गए हैं.
पीएम मोदी से राहुल की गांधी का आग्रह
इसके आगे कांग्रेस नेता ने कहा ‘फिर भी पंजाब के लोगों ने अद्भुत हिम्मत और जज़्बा दिखाया है/ मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक बार फिर पंजाब को खड़ा करेंगे – उन्हें बस सहारे और मजबूती की ज़रूरत है. उन्होंने कहा ‘मैं प्रधानमंत्री से फिर से आग्रह करता हूं कि तुरंत एक व्यापक राहत पैकेज जारी करें’.
वीडियो में दिखा पंजाह का दर्द
वहीं वीडियो की बात करें तो करीब 10 मिनट के इस वीडियो में पंजाब के हालात को बखूबी दिखाया गया है. वीडियो की शुरुआत में राज्य में बाढ़ आई बाढ़. परेशान लोग दिखाई देते हैं. वीडियो में राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते नजर आ रहे हैं. उन घरों में जाते दिखाई दे रहे हैं जो बारिश और बाढ़ के चलते तबाह हो गए. इसके साथ ही राहुल गांधी बाढ़ पीड़ितों से बात भी करते हैं और उनकी समस्याओं के बारे में पूछते हैं. लोगों उनके सामने अपना दर्द बयां करते हैं.